कर लेना तुम भजन राम का लिरिक्स - Kar Lena Tum Bhajan Ram Ka Lyrics

कर लेना तुम भजन राम का लिरिक्स

कर लेना तुम भजन राम का,
भव से पार उतर जाओगे,
मोह माया के इस चक्कर से,
पल में बाहर निकल जाओगे॥

इन आंखों की आदत बुरी है, 
ताका झांकी करती है,
इनसे कराओ दर्श राम के, 
भव से पर उतर जाओगे,
कर लेना तुम भजन राम का, 
भव से पार उतर जाओगे,
मोह माया के इस चक्कर से, 
पल में बाहर निकल जाओगे॥

इन कानों की आदत बुरी है, 
इधर उधर की सुनते है,
इन कानों की आदत बुरी है, 
चुगली सुनते फिरते है,
इनको सुनाओ भजन राम के, 
भव से पार उतर जाओगे,
कर लेना तुम भजन राम का, 
भव से पार उतर जाओगे,
मोह माया के इस चक्कर से, 
पल में बाहर निकल जाओगे॥

इस जिभ्या ‌की आदत बुरी है, 
चुगली करती फिरती है,
इस जिभ्या ‌की आदत बुरी है, 
सबकी चुगली करती है,
इससे गवांऔ भजन राम के, 
भव से पार उतर जाओगे,
कर लेना तुम भजन राम का, 
भव से पार उतर जाओगे,
मोह माया के इस चक्कर से, 
पल में बाहर निकल जाओगे॥

इन हाथों की आदत बुरी है, 
मारा पीटी करते हैं,
इनसे जलाओ दीप राम के, 
भव से पार उतर जाओगे,
कर लेना तुम भजन राम का, 
भव से पार उतर जाओगे,
मोह माया के इस चक्कर से, 
पल में बाहर निकल जाओगे॥

इन पैरों की आदत बुरी है, 
घर घर घूमा फिरते हैं,
इनसे जाओ मंदिर राम के, 
भव से पार उतर जाओगे,
कर लेना तुम भजन राम का, 
भव से पार उतर जाओगे,
मोह माया के इस चक्कर से, 
पल में बाहर निकल जाओगे॥
bhakti Bhajan Song Details

 Song  :- Karlena Tum Bhajan Raam Ka

 Singer:-  Kajal Malik

 Lyrics  :- 


टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विट्ठलाचे अभंग मराठी लिरिक्स - Vitthalache Abhang Marathi lyrics

हे भोळ्या शंकरा आवड तुला बेलाची लिरिक्स - He Bholya Shankara Awad Tula Bela chi Lyrics

कृष्णाच्या गवळणी मराठी लिरिक्स - Krishanachya Gavlani Marathi Lyrics