लो आया देखो फागण का मेला लिरिक्स - Lo Aaya Dekho Fagan Ka Mela Lyrics
लो आया देखो फागण का मेला लिरिक्स
सरे भक्तों का चला खाटू रेलालो आया देखो फागण का मेला
रींगस से लेके तोरण द्वारे
रंग बिरंगी ध्वजाएं लेहराएँ
बाजे ढोल और शंख नगाड़े
लो आया देखो फागण का मेला
द्वारे तेरे बाबा भक्त हैं आये
भजन सुनाएँ संग शीश नवाएँ
गूंजे खाटू नगरी में तेरे जयकारे
लो आया देखो फागण का मेला
भावों से सब तुझको रिझायें
फागण में सब मन की पाएं
छायें खुशियां भी चारों दिशाएँ
लो आया देखो फागण का मेला
फागण मेला भक्तों को भाये
तन्नू मन से अर्ज़ी लगाए
आये रोते रोते हँसते ही जाएँ
लो आया देखो फागण का मेला
bhakti Bhajan Song Details
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें