मैं आता रहूं दरबार सांवरे लिरिक्स - Mai Aata Rahu Darbar Saware Lyrics

मैं आता रहूं दरबार सांवरे लिरिक्स

मैं आता रहूँ दरबार सांवरे,
मैं पाता रहूँ तेरा प्यार सांवरे,
मैं आता रहूँ दरबार सांवरे

मेरी सारी दौलत बाबा,
तेरे चरण की धूलि,
तूने उस पल याद रखा जब,
सारी दुनिया भूली,
करना यूँही उपकार सांवरे,
करना यूँही उपकार सांवरे,
मैं आता रहूँ दरबार सांवरे।

अपने बने पराए सारे,
तूने साथ निभाया,
धक्के खाए जग वालो से,
तूने हाथ फिराया,
यु ही फिराना हर बार सांवरे,
मैं आता रहूँ दरबार सांवरे।

सर से लेकर पाँव तलक तक,
तेरा कर्जा है बाबा,
सोच नहीं सकता था उससे,
दिया है तूने ज्यादा,
श्याम का तू ही संसार सांवरे,
मैं आता रहूँ दरबार सांवरे।

मैं आता रहूँ दरबार सांवरे,
मैं आता रहूँ दरबार सांवरे,
मैं पाता रहूँ तेरा प्यार सांवरे,
मैं आता रहूँ दरबार सांवरे।

Bhakti Bhajan Song Details

 Song  :- Mai Aata Rahu Darbar Saware

 Singer:- Ginny Kaur

 Lyrics  :- Shyam Agarwal


टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विट्ठलाचे अभंग मराठी लिरिक्स - Vitthalache Abhang Marathi lyrics

शिव जी के भजन लिरिक्स - Shiv Ji ke Bhajan lyrics ( Bhole Nath ke Bhajan List )

हे भोळ्या शंकरा आवड तुला बेलाची लिरिक्स - He Bholya Shankara Awad Tula Bela chi Lyrics