मंदिर अब सजने लगा है फागुन अब लगने लगा है लिरिक्स - Mandir Ab Sajane Laga Hai Fagun Ab Lagane Laga Hai Lyrics
मंदिर अब सजने लगा है फागुन अब लगने लगा है लिरिक्स
मंदिर अब सजने लगा है फागुन अब लगने लगा हैफागुन जब लग जाए खाटू का नज़ारा क्या होगा
श्याम हमारा, हमारा श्याम हमारा ,
सजके बैठा श्याम हमारा इससे प्यारा क्या होगा
श्याम हमारा, हमारा श्याम हमारा ,
खाटू की गलियों में अब जयकारा लगने लगा है
जयकारा लग जाए खाटू का नज़ारा क्या होगा
श्याम हमारा सजेगा श्याम हमारा
भक्तों पे मोरछड़ी का झाड़ा अब लगने लगा है
झाड़ा जब लग जाए खाटू का नज़ारा क्या होगा
श्याम हमारा सजेगा श्याम हमारा
फागुन में चंग धमाल अब खाटू में बजने लगा है
चंग जब बज जाए खाटू का नज़ारा क्या होगा
श्याम हमारा सजेगा श्याम हमारा
सजके बैठा श्याम हमारा इससे प्यारा क्या होगा
श्याम हमारा, हमारा श्याम हमारा ,
Bhakti Bhajan Song Details
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें