मौजूद है तू मेरी रग रग में लिरिक्स - Maujood Hai Tu Meri Rag Rag Me Lyrics

मौजूद है तू मेरी रग रग में लिरिक्स

जब तू साथ नहीं होती तड़पता मेरा दिल है
मेरी रग रग में लहू के साथ साथ तू भी शामिल है 


मौजूद है तू मेरी रग रग में
मौजूद है तू मेरी रग रग में
तू मेरा जीवन तू वजूद मेरा
तेरे नाम से ही शाम सवेरा

माला पिरोऊँ हर दम
मैं तेरे नाम की
तेरी यादों से है रौनक
मेरी हर शाम की

आफ़री तेरी आखें
आफ़री तेरा जलवा
आफ़री तेरी बातें
आफ़री तेरा मिलना

मौजूद है तू मेरी रग रग में
मौजूद है तू मेरी रग रग में
तू मेरा जीवन तू वजूद मेरा
तेरे नाम से ही शाम सवेरा

तू है इक चमकता बादल
तू है आशिकी मेरी
तू है इक नगीना जैसे
तू है जिंदगी मेरी

आफ़री तेरी यादें
आफ़री तेरा आलम
आफ़री तेरा रुतबा
आफ़री तेरा मौसम

मौजूद है तू मेरी रग रग में
मौजूद है तू मेरी रग रग में
तू मेरा जीवन तू वजूद मेरा
तेरे नाम से ही शाम सवेरा

bhakti Bhajan Song Details

 Song  :-  Maujood Hai Tu Meri Rag Rag Me

 Singer:-  Sawai Bhatt

 Lyrics  :- Himesh Reshammiya


टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कृष्णाच्या गवळणी मराठी लिरिक्स - Krishanachya Gavlani Marathi Lyrics

विट्ठलाचे अभंग मराठी लिरिक्स - Vitthalache Abhang Marathi lyrics

हे भोळ्या शंकरा आवड तुला बेलाची लिरिक्स - He Bholya Shankara Awad Tula Bela chi Lyrics