नदी किनारे मैया का घाट लिरिक्स - Nadi Kinare Maiya ka Ghat Lyrics
नदी किनारे मैया का घाट लिरिक्स
नदी किनारे मईया का घाट
मईया का घाट
कर रहो पंडा पूजा पाठ
भवानी मैया कि पूजा है आज
पूजा है आज
कर रहो पंडा पूजा पाठ
अम्बे हो तुम महरानी हो तुम
दुर्गा हो तुम महाकाली हो तुम
गौरी हो तुम माँ भवानी हो तुम
शक्ति हो तुम बलशाली हो तुम
जिसके भी सर पे रखे माँ तु हाथ
रखे माँ तु हाथ
उसके पुरे हो जाते है काज
नदी किनारे मईया का घाट
मईया का घाट
कर रहो पंडा पूजा पाठ
लाल चुनरिया है चोला भी लाल
लाल माँ कि बिंदिया में हिरा है लाल
लाल लाल कलशे में ज्योति है लाल
लाल माँ के झंडे में गोटा है लाल
जो भी ले आये पूजा कि थाल
पूजा कि थाल
पंडा जी तुम तो खोलो कपाट
नदी किनारे मईया का घाट
मईया का घाट
कर रहो पंडा पूजा पाठ
मैया भवानी है तारती
चलो सखी करने आरती
संकट सारे माँ तारती
नैया भवर से उबारती
भजन तेरा मै करू दिन रात
करू दिन रात
माँ भक्ति कि छूटे ना गाठ
नदी किनारे मईया का घाट
मईया का घाट
कर रहो पंडा पूजा पाठ
Bhakti Bhajan Song Details
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें