पार होगा वहीँ जिसे पकड़ोगे राम लिरिक्स - Par Hoga Wahi Jise Pakadoge Ram Lyrics
पार होगा वहीँ जिसे पकड़ोगे राम लिरिक्स
पार होगा वही जिसे पकड़ोगे रामजिसको छोड़ोगे पलभर में डूब जाएगा
पार होगा वही जिसे पकड़ोगे राम
जिसको छोड़ोगे पलभर में डूब जाएगा
तिरना क्या जाने पत्थर बेचारे तिरने लगे तेरे
नाम के सहारे नाम लिखते आ गए है
पत्थर में प्राण जिसको छोड़ोगे
जिसको छोड़ोगे पलभर में डूब जाएगा
पार होगा वहीँ जिसे पकड़ोगे राम
जिसको छोड़ोगे पलभर में डूब जाएगा
जिसको छोड़ोगे पलभर में डूब जाएगा
लंका जलाई लांघा समुन्दर
राक्छस को मार आया
छोटा सा बन्दर बस जपता रहा
दिन रात तेरा नाम जिसको छोड़ोगे
जिसको छोड़ोगे पलभर में डूब जाएगा
जिसको छोड़ोगे पलभर में डूब जाएगा
पार होगा वहीँ जिसे पकड़ोगे राम
जिसको छोड़ोगे पलभर में डूब जाएगा
सुनकर के बाते मुस्काए राम जी
मारे ख़ुशी के नाचे हनुमान जी
भक्त देखा ना बनवारी तेरे समान
जिसको छोड़ोगे पलभर में डूब जाएगा
जिसको छोड़ोगे पलभर में डूब जाएगा
पार होगा वहीँ जिसे पकड़ोगे राम
जिसको छोड़ोगे पलभर में डूब जाएगा
पार होगा वही जिसे पकड़ोगे राम
जिसको छोड़ोगे पलभर में डूब जाएगा
Bhakti Bhajan Song Details
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें