सब झूमो नाचो वो आने वाला है लिरिक्स - Sab Jhumo Nacho wo Aane wala Hai Lyrics

सब झूमो नाचो वो आने वाला है लिरिक्स

लगाया जयकारा ऐसा, सुनाई दे गया उसको,
लगी है भीड़ भक्तों की, दिखाई दे गया उसको,

हम बाराती बाबा,
हम बाराती बाबा, दूल्हा बनने वाला है,
हम बाराती बाबा, दूल्हा बनने वाला है,
पगड़ी बांध रहा है, नीले चढ़ने वाला है,
सब झूमो नाचो वो आने वाला है,
पगड़ी बांघ रहा है नीले चढ़ने वाला है,
सब झूमो नाचो,

हमारी किस्मत तो देखो, मेरे सरकार आएंगे,
गुजारा हो रहा जिनसे, वही दातार आएंगे,
हम फरयादी, वो दरबार लगाने वाला है,
पगड़ी बांघ रहा है नीले चढ़ने वाला है,
सब झूमो नाचो,

मिलेगा सारे भगतो को खजाना साथ लायेगा,
कोई न खाली जाएगा सभी के हाथ आएगा,
जमा किया है जो भी आज लुटाने वाला है,
पगड़ी बांघ रहा है नीले चढ़ने वाला है,
सब झूमो नाचो,

पहुंचने वाला है भगतो करो कीर्तन जरा जम के,
जरा स्वागत में बनवारी दिखाओ नाच नाच के,
जमा नहीं जैसा रंग जमने वाला है,
भक्तो के संग श्याम धणी खुद नाचने वाला है,
पगड़ी बांघ रहा है नीले चढ़ने वाला है,
सब झूमो नाचो,

Bhakti Bhajan Song Details

 Song  :- Sab Jhumo Nacho wo Aane wala Hai

 Singer:- Ajay Sharma

 Lyrics  :-  Banwari Ji


टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ओ पापी मन करले भजन लिरिक्स - O Papi Man Karle Bhajan Lyrics

शिव जी के भजन लिरिक्स - Shiv Ji ke Bhajan lyrics ( Bhole Nath ke Bhajan List )

विट्ठलाचे अभंग मराठी लिरिक्स - Vitthalache Abhang Marathi lyrics