श्री राम की कृपा से सब काम हो रहा है लिरिक्स - Shri Ram Ki Kripa Se Sab Kaam Ho Raha Hai Lyrics

श्री राम की कृपा से सब काम हो रहा है लिरिक्स

श्री राम की कृपा से, सब काम हो रहा है,
करते हो तुम ही भगवन, मेरा नाम हो रहा है,
श्री राम की क़ृपा से, सब काम हो रहा है,

पतवार के बिना ही, मेरी नाँव चल रही है,
हैरान है ज़माना, मंजिल भी मिल रही है,
करता नहीं मैं कुछ भी, सब काम हो रहा है,
करते हो तुम ही भगवन, मेरा नाम हो रहा है,
श्री राम की क़ृपा से, सब काम हो रहा है,

तुम साथ हो जो मेरे, किस चीज की कमीं है,
किसी और चीज़ की अब, दरक़ार भी नहीं है,
तेरे साथ से ग़ुलाम अब, गुलफ़ाम हो रहा है,
करते हो तुम ही भगवन, मेरा नाम हो रहा है,
श्री राम की क़ृपा से, सब काम हो रहा है,

मैं तो नहीं हूँ काबिल, तेरा पार कैसे पाऊँ,
टूटी हुई वाणी से, गुणगान कैसे गाऊँ,
तेरी ही प्रेरणा से ही सब, ये कमाल हो रहा है,
करते हो तुम ही भगवन, मेरा नाम हो रहा है,
श्री राम की क़ृपा से, सब काम हो रहा है,

श्री राम की कृपा से, सब काम हो रहा है,
करते हो तुम ही भगवन, मेरा नाम हो रहा है,
श्री राम की क़ृपा से, सब काम हो रहा है,

bhakti Bhajan Song Details

 Song  :- Shri Ram Ki Kripa Se Sab Kaam Ho Raha Hai

 Singer:- Arya Nandani

 Lyrics  :-


टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ओ पापी मन करले भजन लिरिक्स - O Papi Man Karle Bhajan Lyrics

शिव जी के भजन लिरिक्स - Shiv Ji ke Bhajan lyrics ( Bhole Nath ke Bhajan List )

हे भोळ्या शंकरा आवड तुला बेलाची लिरिक्स - He Bholya Shankara Awad Tula Bela chi Lyrics