तेरा द्वार सांवरे नहीं छोडना लिरिक्स - Tera Dwar Saware Nahi Nahi Chhodna Lyrics

तेरा द्वार सांवरे नहीं छोडना लिरिक्स

तेरा द्वार सांवरे नहीं छोडना
तेरे लिए पड़े चाहे जग छोडना
तेरा द्वार सांवरे.....

नाम तेरा जुबान पर हमेश रहे
बनके जोगी मैं तुझको रिझाऊ 
गर जो तेरा इशारा मिलेगा मुझे
तेरे चरनो में जीवन बिताउँ
जो सहारा मिला मेरा जीवन खिला
फिर मुझे श्याम कैसा गिला
मैं हूं दीवाना तेरा कोई जाने ना
तेरा द्वार सांवरे.....

याद तेरी ये दिल से ना जाए मेरे
प्रेम का ऐसा रिश्ता बनादे
मेरी विनती है तुझसे यही सांवरे
मेरे जीवन की बगिया खिला दे
ऐसी लागी लगान मैं तो हो गया मगन
किया जीवन ये तेरे हवाला
हाथ पकड़ के मेरा नहीं छोडना
तेरा द्वार सांवरे....

साथ छुटे ना तेरा मेरा कभी
ऐसी उम्मिद दिल में जगा दे
हाथ मेरा पकड ले जरा श्याम तू
तेरी मुझ पे कृपा भी बरसा दे
ऐसा दर जो मिला मेरा जीवन खिला
मेरा मुर्झाया गुलशन खिला
मुझसे किया जो वादा नहीं तोड़ना
तेरा द्वार सांवरे.......

Bhakti Bhajan Song Details

 Song  :-  Tera Dwar Saware Nahi Nahi Chhodna

 Singer:-  Shruti Sharma

 Lyrics  :-  Late Shr. Babula Sharma Ji


टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विट्ठलाचे अभंग मराठी लिरिक्स - Vitthalache Abhang Marathi lyrics

हे भोळ्या शंकरा आवड तुला बेलाची लिरिक्स - He Bholya Shankara Awad Tula Bela chi Lyrics

कृष्णाच्या गवळणी मराठी लिरिक्स - Krishanachya Gavlani Marathi Lyrics