आज मेरे घर आना भक्तों आज मेरे घर कीर्तन है लिरिक्स - Aaj Mere Ghar Aana Bhakto Aaj Mere Ghar Kirtan Hai Lyrics
आज मेरे घर आना भक्तों आज मेरे घर कीर्तन है लिरिक्स
आज मेरे घर आना भक्तों आज मेरे घर कीर्तन है,आज मेरे घर आना भक्तों आज मेरे घर कीर्तन है।।
नींद तुम्हें तो आई होगी क्या देखा तुमने सपना,
सपने में मैंने गणपति देखे सिद्धि -कराये रहे मेरे अंगना,
आज मेरे घर आना भक्तों आज मेरे घर कीर्तन है।।
नींद तुम्हें तो आई होगी क्या देखा तुमने सपना,
सपने में मैंने ब्रह्मा जी को देखा वेद सुनाये रहे मेरे अंगना,
आज मेरे घर आना भक्तों आज मेरे घर कीर्तन है।।
नींद तुम्हें तो आई होगी क्या देखा तुमने सपना,
सपने में मैंने शंकर जी को देखा डमरू बजाए रहे मेरे अंगना,
आज मेरे घर आना भक्तों आज मेरे घर कीर्तन है।।
नींद तुम्हें तो आई होगी क्या देखा तुमने सपना,
सपने में मैंने राम जी को देखा धनुष चलाये रहे मेरे अंगना,
आज मेरे घर आना भक्तों आज मेरे घर कीर्तन है।।
Bhakti Bhajan Song Details
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें