बस तू ही नज़र आये लिरिक्स - Bas Tu Hi Nazar Aaye Lyrics

बस तू ही नज़र आये लिरिक्स

मन रोये मेरा जब भी तब ओ मेरे सांवरे
मुझे तू नज़र आये बस तू ही नज़र आये
तक़दीर से मैं अपनी बैठु जब हार के
मुझे तू नज़र आये बस तू ही नज़र आये

किस्मत में जो था ही नहीं तूने वो भी दिया
कैसे करूँ बाबा मेरे मैं तेरा शुक्रिया
बस यूँ ही बरसती रहे तेरी कृपा ओ सांवरे
उलझन मेरी सारी एक तू ही तो सुलझाए
मन रोये मेरा जब भी........

जबसे मेरा मन तेरे भजनो में बाबा खोने लगा है
तबसे प्रभु जीवन मेरा संवरने लगा है
दिन रात तेरा सुमिरन बस करता हूँ सांवरे
तेरी याद में सारी ये उम्र गुज़र जाए
मन रोये मेरा जब भी.......

इतनी सी दया रखना प्रभु फिर से ये जनम मिले
बन के रहूं प्रेमी तेरा तेरा ही धाम मिले
चरणों में यही विनती बस करता हूँ सांवरे
हर एक जनम तेरी बाबा सेवा मिल जाए
मन रोये मेरा जब भी......

Bhakti Bhajan Song Details

 Song  :- Bas Tu Hi Nazar Aaye

 Singer:-Priti Saraf (Gorakhpur)

 Lyrics  :-


टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ओ पापी मन करले भजन लिरिक्स - O Papi Man Karle Bhajan Lyrics

शिव जी के भजन लिरिक्स - Shiv Ji ke Bhajan lyrics ( Bhole Nath ke Bhajan List )

विट्ठलाचे अभंग मराठी लिरिक्स - Vitthalache Abhang Marathi lyrics