भर दे रे श्याम झोली भर दे लिरिक्स - Bhar De Shyam Jholi Bhar De Lyrics
भर दे रे श्याम झोली भर दे लिरिक्स
भर दे रे श्याम झोली भर देना बेहलाओ बातों में
दिन बीते बीती रातें अपनी कितनी हुई रे मुलाकातें
तुझे जाना पहचाना तेरे झूठे हुए रे सारे वाडे
भूले रे श्याम तुम तो भूले क्या रखा है बातों में
भर दे रे .............
नादान है अनजान है श्याम तू ही मेरा भगवन है
तुझे चहुँ तुझे पाऊं मेरे दिल का यही अरमान है
पढ़ ले रे श्याम दिल की पढ़ ले सब लिखा है आँखों में
भर दे रे .............
मेरी नैया ओ कन्हैया पार कर दे तू बांके खिवैया
मैं तो हारा ग़म का मारा आजा आजा ओ बंसी के बजैया
लेले रे श्याम अब तो लेले मेरा हाथ हाथों में
भर दे रे .............
तू है मेरा मैं हूँ तेरा मैंने डाला तेरे दर पे डेरा
मुझे आस है विश्वास है श्याम भर देगा दमन तू मेरा
झूमे रे श्याम नंदू झूमे झूमे तेरी बाँहों में
भर दे रे .............
Bhakti Bhajan Song Details
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें