झूम रहे दीवाने सारे मैया तेरे नाम में लिरिक्स - Jhoom Rahe Deewane Saare Maiya Tere Naam Me Lyrics
झूम रहे दीवाने सारे मैया तेरे नाम में लिरिक्स
झूम रहे दीवाने सारे मैया तेरे नाम मेंदेखो रौनक लग गयी भारी महाकाली के धाम में
भवन सजा है फूलों से भक्तों को मस्ती छाई है
तेरी एक झलक को मैया सबने आस लगाईं है
तेरी कृपा से बीत रही है ज़िन्दगी माँ आराम में
देखो रौनक लग गयी भारी महाकाली के धाम में
नाच नाच के ख़ुशी मनाते रंग के माँ तेरी भक्ति में
कोई भी ना समझ है पाए तेज है वो तेरी शक्ति में
जबसे तेरा नाम लिया ना रुकावट पड़ती काम में
देखो रौनक लग गयी भारी महाकाली के धाम में
कुरुक्षेत्र में धाम निराला मैया तेरा कालका
तेरी कृपा से मौज उड़ाता हर एक तेरा बालक
गुरु माँ अंजलि झूम रही है मैया तेरे नाम में
देखो रौनक लग गयी भारी महाकाली के धाम में
Bhakti Bhajan Song Details
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें