जियूं जब तक तेरे चरणों की इबादत दे दो लिरिक्स - Jiyu Jab Tak Tere Charno Ki Ebadat De Do Lyrics
जियूं जब तक तेरे चरणों की इबादत दे दो लिरिक्स
फ़िल्मी तर्ज - मेरे मेहबूब क़यामत होगी
जियूं जब तक तेरे चरणों की इबादत दे दो
तेरा होकर तेरा ही कहलाऊँ
हर जनम में तेरी सेवा की इजाज़त दे दो
तेरी कृपा ना रूठे कभी ,
साथ तेरा ना छूटे कभी
रिश्ता ये बाबा ना टूटे कभी
सांस बिन जी भी लूँ , तेरे बिन ना जियूं
भूले से भी ना भुलाना
मुझे तेरे प्यार की दौलत दे दो
जियूं जब तक तेरे चरणों की इबादत दे दो
चाहे कहीं भी करूँ मैं बसर
मुझ पे रहे बाबा तेरी नज़र
रखना प्रभु यूँ ही मेरी खबर
कोई भी हो पहर , सांझ या दोपहर
गाऊं मैं तेरा ही तराना
मेरे दिल को ऐसी आदत दे दो
जियूं जब तक तेरे चरणों की इबादत दे दो
जब तक ये मेरा जीवन रहे
नज़रों में तेरा दर्शन रहे
लबपे तेरा ही सुमिरन रहे
जब तलक सांस हो तू मेरे पास हो
और कोई ना आस है
सोनू को बस ये ही राहत दे दो
जियूं जब तक तेरे चरणों की इबादत दे दो
रिश्ता ये बाबा ना टूटे कभी
सांस बिन जी भी लूँ , तेरे बिन ना जियूं
भूले से भी ना भुलाना
मुझे तेरे प्यार की दौलत दे दो
जियूं जब तक तेरे चरणों की इबादत दे दो
चाहे कहीं भी करूँ मैं बसर
मुझ पे रहे बाबा तेरी नज़र
रखना प्रभु यूँ ही मेरी खबर
कोई भी हो पहर , सांझ या दोपहर
गाऊं मैं तेरा ही तराना
मेरे दिल को ऐसी आदत दे दो
जियूं जब तक तेरे चरणों की इबादत दे दो
जब तक ये मेरा जीवन रहे
नज़रों में तेरा दर्शन रहे
लबपे तेरा ही सुमिरन रहे
जब तलक सांस हो तू मेरे पास हो
और कोई ना आस है
सोनू को बस ये ही राहत दे दो
जियूं जब तक तेरे चरणों की इबादत दे दो
Bhakti Bhajan Song Details
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें