जियूं जब तक तेरे चरणों की इबादत दे दो लिरिक्स - Jiyu Jab Tak Tere Charno Ki Ebadat De Do Lyrics

जियूं जब तक तेरे चरणों की इबादत दे दो लिरिक्स 

फ़िल्मी तर्ज - मेरे मेहबूब क़यामत होगी
 
मुझे मेंरे श्याम मोहब्बत दे दो
जियूं जब तक तेरे चरणों की इबादत दे दो
तेरा होकर तेरा ही कहलाऊँ
हर जनम में तेरी सेवा की इजाज़त दे दो

तेरी कृपा ना रूठे कभी , 
साथ तेरा ना छूटे कभी
रिश्ता ये बाबा ना टूटे कभी
सांस बिन जी भी लूँ , तेरे बिन ना जियूं
भूले से भी ना भुलाना
मुझे तेरे प्यार की दौलत दे दो
जियूं जब तक तेरे चरणों की इबादत दे दो

चाहे कहीं भी करूँ मैं बसर
मुझ पे रहे बाबा तेरी नज़र
रखना प्रभु यूँ ही मेरी खबर
कोई भी हो पहर , सांझ या दोपहर
गाऊं मैं तेरा ही तराना
मेरे दिल को ऐसी आदत दे दो
जियूं जब तक तेरे चरणों की इबादत दे दो

जब तक ये मेरा जीवन रहे
नज़रों में तेरा दर्शन रहे
लबपे तेरा ही सुमिरन रहे
जब तलक सांस हो तू मेरे पास हो
और कोई ना आस है
सोनू को बस ये ही राहत दे दो
जियूं जब तक तेरे चरणों की इबादत दे दो

Bhakti Bhajan Song Details

 Song  :-Jiyu Jab Tak Tere Charno Ki Ebadat De Do

 Singer:-Bulbul Agarwal

 Lyrics  :-Aaditya Modi



टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हे भोळ्या शंकरा आवड तुला बेलाची लिरिक्स - He Bholya Shankara Awad Tula Bela chi Lyrics

अशी चिक मोत्याची माळ लिरिक्स - Ashi Chik Motyachi Maal Lyrics

यमुनेच्या तीरी काल पाहिला हरी गौळण लिरिक्स - Yamunechya Tiri Kaal Pahila Hari Gavlan Lyrics