मान मेरा कहना नहीं तो पछतायेगा लिरिक्स - Man Mera Kehna Nahi To Pachtayega Lyrics

मान मेरा कहना नहीं तो पछतायेगा लिरिक्स

मान मेरा कहना नहीं तो पछतायेगा
मिट्टी का खिलौना,
मिट्टी में मिल जायेगा।

मात पिता तेरा,कुटुंब कबीला
विपदा पड़े पर, कोई ना किसी का
एक दिन हंसा अकेला उड़ जायेगा
मिट्टी का खिलौना 
मिट्टी में मिल जायेगा
मान मेरा कहना....

बेटा बेटा क्या करता है
बेटा तेरा एक दिन,
पडोसी बन जायेगा
मिट्टी का खिलौना 
मिट्टी में मिल जायेगा
मान मेरा कहना....

बेटी बेटी क्या करता है
बेटी तेरी एक दिन,
जवाई ले जायेगा
मिट्टी का खिलौना 
मिट्टी में मिल जायेगा
मान मेरा कहना....

पडोसी पडोसी क्या करता है
पडोसी तो एक दिन,
जला कर चला जायेगा।
मिट्टी का खिलौना 
मिट्टी में मिल जायेगा
मान मेरा कहना....

धन दौलत तेरे कोठी रे बंगले
इन से ममता, छोड़ दे पगले
सब कुछ तेरा यही रह जायेगा
मिट्टी का खिलौना 
मिट्टी में मिल जायेगा
मान मेरा कहना....

मनुस्ये जनम तूने,पाया रे बन्दे।
करम ना कर तू ,जग में गंदे
जैसा बीज बोया तू , वैसा फल पायेगा।
मिट्टी का खिलौना 
मिट्टी में मिल जायेगा
मान मेरा कहना....

क्यों करता है मेरा मेरा।
इस जग में बन्दे कुछ नहीं तेरा।
खाली हाथ आया है खाली हाथ जायेगा।
मिट्टी का खिलौना 
मिट्टी में मिल जायेगा
मान मेरा कहना....

मान मेरा कहना,
नहीं तो पछतायेगा।
मिट्टी का खिलौना,
मिट्टी में मिल जायेगा।

Bhakti Bhajan Song Details

 Song  :-Man Mera Kehna Nahi To Pachtayega

 Singer:-Kajal Malik

 Lyrics  :-


टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विट्ठलाचे अभंग मराठी लिरिक्स - Vitthalache Abhang Marathi lyrics

हे भोळ्या शंकरा आवड तुला बेलाची लिरिक्स - He Bholya Shankara Awad Tula Bela chi Lyrics

कृष्णाच्या गवळणी मराठी लिरिक्स - Krishanachya Gavlani Marathi Lyrics