मुझे अपनी शरण में ले लो राम लिरिक्स - Mujhe Aapni Sharan Me Le Lo Ram Lyrics
मुझे अपनी शरण में ले लो राम लिरिक्स
हे राम हे राम हे राम
मुझे अपनी शरण में ले लो राम ले लो राम
द्वार तिहारे आन पड़ा हूँ
मेरी खबरीआ ले लो राम ले लो राम
मुझे अपनी शरण में ले लो राम
द्वार तिहारे आन पड़ा हूँ
मेरी खबरीआ ले लो राम ले लो राम
मुझे अपनी शरण में ले लो राम
ले लो राम...
इस जग ने मुझको ठुकराया
इस जग ने मुझको ठुकराया
मीत कोई न तुमसा पाया
दुःख संताप मिटाकर मेरे
दुःख संताप मिटाकर मेरे
नज़र दया की फेरो राम मेरे राम
मुझे अपनी शरण में ले लो राम ले लो राम...
जब जब जिसने तुम्हे पुकारा
मुझे अपनी शरण में ले लो राम ले लो राम...
जब जब जिसने तुम्हे पुकारा
पल में आकर दीआ सहारा
बनकर चाकर रहूँ आपकी
बनकर चाकर रहूँ आपकी
सेवा में हर पल निछकाम मेरे राम
मुझे अपनी शरण में ले लो राम ले लो राम...
चरण धुल की महिमा न्यारी
मुझे अपनी शरण में ले लो राम ले लो राम...
चरण धुल की महिमा न्यारी
छुअत पाव सिला भई नारी
और न कुछ मैं तुमसे चाहूँ
और न कुछ मैं तुमसे चाहूँ
निज चरनन में ले लो राम ले लो राम
मुझे अपनी शरण में ले लो राम
द्वार तिहारे आन पड़ा हूँ
मुझे अपनी शरण में ले लो राम
द्वार तिहारे आन पड़ा हूँ
मेरी खबरीया ले लो राम ले लो राम
मुझे अपनी शरण में ले लो राम ले लो राम...
मुझे अपनी शरण में ले लो राम ले लो राम...
Bhakti Bhajan Song Details
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें