नाम लेते ही बन जाते हैं मेरे बिगड़े काम लिरिक्स - Naam Lete Hi Ban Jate Jate Hai Mere Bigde Kam Lyrics
नाम लेते ही बन जाते हैं मेरे बिगड़े काम लिरिक्स
नाम लेते ही बन जाते हैं मेरे बिगड़े काममेरे खाटू वाले श्याम धणी मेरे खाटू वाले श्याम
कृपा जो इनकी हो जाए बन जाए रंक से राजा
दीन दुखी और निर्बल के लिए खुला है ये दरवाज़ा
शीश के दानी मेरे बाबा का ये पावन धाम
मेरे खाटू वाले श्याम धणी मेरे खाटू वाले श्याम
लगा हुआ दरबार प्रभु का आके अर्ज़ी लगा ले
मुंह माँगा फल श्याम धणी से आकर के तू पाले
हारे को मिल जाए सहारा लेकर इनका नाम
मेरे खाटू वाले श्याम धणी मेरे खाटू वाले श्याम
नाम लेते ही बन जाते हैं मेरे बिगड़े काम
मेरे खाटू वाले श्याम धणी मेरे खाटू वाले श्याम
Bhakti Bhajan Song Details
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें