सरकार हमारे तुम हो श्याम हमारे लिरिक्स - Sarkar Hamare Tum Ho Shyam Hamare Lyrics

सरकार हमारे तुम हो श्याम हमारे लिरिक्स

फ़िल्मी तर्ज - दिल जाने तुझपे निसार किया है 

संवरने लगा हूँ तेरे नाम से प्यारे
सरकार हमारे तुम हो श्याम हमारे

मेरी तरफ देख ज़रा नज़रें उठा कर
पलकों में रखा है तुझको छुपा कर
अपना बनाएंगे तुमको रिझाएंगे
आशिक हमें भी तुमने श्याम किया रे
सरकार हमारे तुम हो श्याम हमारे

महफ़िल में तेरी मैं आया दीवाना
झूम के गाऊं मैं तेरा तराना
सबको नचाएंगे पागल बनाएंगे
ऐसा हमने ये इंतेज़ाम किया रे
सरकार हमारे तुम हो श्याम हमारे

पावन निराली है खाटू नगरिया
आया मैना आया मैं आया सांवरिया
झांकी दिखा जा भक्तों के राजा
हमने बड़ा ही इंतज़ार किया रे
सरकार हमारे तुम हो श्याम हमारे

राहें मिली हैं नयी मंज़िल मिली है
खुशियों की दिल में ये कलियाँ खिली हैं
आशा के फूल मेरी राहों में बिछे हैं
शीतल ने जबसे तेरा नाम लिया रे
सरकार हमारे तुम हो श्याम हमारे

संवरने लगा हूँ तेरे नाम से प्यारे
सरकार हमारे तुम हो श्याम हमारे

Bhakti Bhajan Song Details

 Song  :-Sarkar Hamare Tum Ho Shyam Hamare

 Singer:-Rahul Sanwara

 Lyrics  :-Sheetal



टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विट्ठलाचे अभंग मराठी लिरिक्स - Vitthalache Abhang Marathi lyrics

ओ पापी मन करले भजन लिरिक्स - O Papi Man Karle Bhajan Lyrics

हे भोळ्या शंकरा आवड तुला बेलाची लिरिक्स - He Bholya Shankara Awad Tula Bela chi Lyrics