ए श्याम तेरे नाम से ही मेरी पहचान लिरिक्स - Ae Shyam Tere Naam Se Hi Meri Pahchan Lyrics

ए श्याम तेरे नाम से ही मेरी पहचान लिरिक्स

भटकत भटकत हार गया,
बिगड़ गए मेरे हालात,
ए श्याम तेरे दर पे ही,
बिगड़ी बनी मेरी बात,
 
इस दुनिया में श्याम तू मेरा मुकाम है,
ए श्याम तेरे नाम से ही मेरी पहचान,

जब तक ना था तू मेरा मेरा न कोई था,
ना थी रहे ना थी मंजिल हमसफर न मेरा,
तूने मुझे उठाया गले से लगा लिया,
उस घड़ी, उस डगर, उस सफर, को पहचान,
ए श्याम तेरे, नाम से ही मेरी पहचान,

जो ना मिला था जग से वो तूने दे दिया,
जो मिला मुझको जग से वो तूने ले लिया,
इतनी किरपा की तूने मेरा नाम कर दिया,
उस किरपा, उस मेहर, उस दया को प्रणाम,
ए श्याम तेरे, नाम से ही मेरी पहचान,

जब तक जीवूँ मैं बाबा भूलूँ ना ये किरपा,
चाहे जीवूँ दो पल ही हर पल रहूँ तेरा,
बरसे किरपा सदा सबपे ये विनती मेरी,
तेरे दर झुक जाए बाबा सारा जहाँ,
ए श्याम तेरे, नाम से ही मेरी पहचान,

Bhakti Bhajan Song Details

 Song  :-Ae Shyam Tere Naam Se Hi Meri Pahchan

 Singer:- Sanjay Mittal

 Lyrics  :-SHYAM AGGARWAL

टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ओ पापी मन करले भजन लिरिक्स - O Papi Man Karle Bhajan Lyrics

शिव जी के भजन लिरिक्स - Shiv Ji ke Bhajan lyrics ( Bhole Nath ke Bhajan List )

विट्ठलाचे अभंग मराठी लिरिक्स - Vitthalache Abhang Marathi lyrics