अनमोल तेरा जीवन यूँ ही गँवा रहा है लिरिक्स - Anmol Tera Jiwan Yu Hi Gawa Raha Hai Lyrics

अनमोल तेरा जीवन यूँ ही गँवा रहा है लिरिक्स

फ़िल्मी तर्ज - आये हो मेरी जिंदगी में 

अनमोल तेरा जीवन यूँ ही गँवा रहा है 
किस और तेरी मंजिल,किस ओर जा रहा है
अनमोल तेरा जीवन यूँ ही गँवा रहा है

सपनो की नीद में ही,यह रात ढल न जाये,
पल भर का क्या भरोसा,कही जान निकल न जाये,
गिनती की है ये साँसे यूँ ही लुटा रहा है,
किस और तेरी मंजिल किस और जा रहा है,

जायेगा जब यहाँ से कोई न साथ देगा,
इस हाथ जो दिया है उस हाथ जा के लेगा,
कर्मो की है ये खेती फल आज पा रहा है,
किस और तेरी मंजिल,किस और जा रहा है,

ममता के बन्धनों ने क्यों आज तुझको घेरा
सुख में सभी है साथी कोई नहीं है तेरा
तेरा ही मोह तुझको कब से रुला रहा है
किस और तेरी मंजिल किस और जा रहा है

जब तक है भेद मन में भगवान से जुदा है
खोलो जो दिल का दर्पण इस घर में ही खुदा है
सुख रूप हो के भी दुःख आज पा रहा है
किस और तेरी मंजिल किस और जा रहा है

Bhakti Bhajan Song Details

 Song  :- Anmol Tera Jiwan Yu Hi Gawa Raha Hai

 Singer:- Pujya Rajan Jee

 Lyrics  :-

टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिव जी के भजन लिरिक्स - Shiv Ji ke Bhajan lyrics ( Bhole Nath ke Bhajan List )

माता रानी के भजन लिरिक्स - Mata Rani Bhajan List - नवरात्रि स्पेशल देवी भजन लिस्ट

मेरे घर राम आये हैं लिरिक्स - Mere Ghar Ram Aaye Hai Lyrics