हार गया हूँ मैं खाटूवाले तू आके मुझको थाम ले लिरिक्स - Har Gya Hoon Mai Khatu Wale Tu Aake Mujhko Tham Le Lyrics

हार गया हूँ मैं खाटूवाले तू आके मुझको थाम ले लिरिक्स

हार गया हूँ मैं खाटूवाले तू आके मुझको थाम ले
हारे का तू ही तो है एक सहारा मुझको तू अपना बना ले
चौखट पे तेरी झुकता रहे सर गर मौत आये तो आये तेरे दर पर
हार गया हूँ मैं खाटूवाले तू आके मुझको थाम ले

तेरा हुआ तेरा हुआ मैं दीवाना
गाऊं तेरा गाऊं तेरा ही तराना
बाबा मेरे बाबा मेरे खाटूवाले
ओ मेरे लखदातार

कैसे सहन बाबा इस दुनिया के धोखे मैं
है लाज मेरी बाबा बस तेरे ही चरणों में
मोरछड़ी जो तू लहरा दे तर जाए मेरा सारा जीवन
हार गया हूँ मैं खाटूवाले तू आके मुझको थाम ले
हारे का तू ही तो है एक सहारा मुझको तू अपना बना ले

मेरे मन के मंदिर में तेरी मूरत बस जाए
हर और मेरे बाबा तू ही तू नज़र आये
करता रहूं मैं सुमिरन तेरा बाबा मेरे लखदातारी
हार गया हूँ मैं खाटूवाले तू आके मुझको थाम ले
हारे का तू ही तो है एक सहारा मुझको तू अपना बना ले

हे शीश के दानी तुम ही हो अभिमान मेरे
ऐ श्याम धणी तुम ही सच्ची सरकार मेरे
दास निराला का पूरा ये जीवन श्याम तेरे ही नाम को अर्पण
हार गया हूँ मैं खाटूवाले तू आके मुझको थाम ले
हारे का तू ही तो है एक सहारा मुझको तू अपना बना ले

Bhakti Bhajan Song Details

 Song  :- Har Gya Hoon Mai Khatu Wale Tu Aake Mujhko Tham Le

 Singer:- Neeraj Nirala Yadav

 Lyrics  :-Neeraj Nirala Yadav

टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ओ पापी मन करले भजन लिरिक्स - O Papi Man Karle Bhajan Lyrics

शिव जी के भजन लिरिक्स - Shiv Ji ke Bhajan lyrics ( Bhole Nath ke Bhajan List )

विट्ठलाचे अभंग मराठी लिरिक्स - Vitthalache Abhang Marathi lyrics