हे कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी लिरिक्स - He Krishna Govind Hare Murari Lyrics
हे कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी लिरिक्स
हे कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी
हे नाथ नारायण वासुदेवा
बिनती हमारी सुनले मुरारी
आये है हम तो
दर पे तेरे ओ बनवारी
हे कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी
हे नाथ नारायण वासुदेवा
गोकुल मेरे होटो पे हो
मथुरा मेरी आँखों में हो
हो द्वारिका कि मन में छवि
एक वृन्दावन मेरी सांसो में हो
हे कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी
हे नाथ नारायण वासुदेवा
बिनती हमारी सुनले मुरारी
आये है हम तो
दर पे तेरे ओ बनवारी
हे कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी
हे नाथ नारायण वासुदेवा
इतनी कृपा हम पे करो
रंग में तेरे रंग जाये हम
भूले से भी ना तुझको प्रभु
दिल से कभी बिसराए हम
हे कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी
हे नाथ नारायण वासुदेवा
बिनती हमारी सुनले मुरारी
आये है हम तो
दर पे तेरे ओ बनवारी
हे कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी
हे नाथ नारायण वासुदेवा
Bhakti Bhajan Song Details
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें