जब साथ है सांवरा लिरिक्स - Jab Sath Hai Sawara Lyrics

जब साथ है सांवरा लिरिक्स

फ़िल्मी तर्ज - दिल दीवाना ना जाने कब खो गया 

रहता बाबा हरदम मेरे साथ है 
मुझको तो फिर चिंता की क्या बात है
क्या बात है दिन रात हैं
जब साथ है सांवरा
रहता बाबा हरदम मेरे साथ है 
मुझको तो फिर चिंता की क्या बात है  

इन आंखों की आरजू, 
हर पल देखु श्याम को 
दिल में हो ऐसी लगन 
मै ना भूलू श्याम को 
मेरी खुशी है सांवरा, 
ये जिंदगी है सांवरा
क्या बात है दिन रात हैं
जब साथ है सांवरा
रहता बाबा हरदम मेरे साथ है 

बिन मांगे ही सांवरे 
मैंने सब कुछ पाया है 
चलता मेरे साथ तू 
बनकर मेरा साया है 
मैंने तेरा नाम लिया, 
तूने मुझे थाम्ब लिया
क्या बात है दिन रात हैं
जब साथ है सांवरा
रहता बाबा हरदम मेरे साथ है 

कैसे भूलूं सांवरे 
बीते दिन सब याद है 
फिर से ना लौटे वो दिन 
इतनी सी फरियाद है 
सोनी प्रभु नादान है 
तुमसे मिली पहचान है
क्या बात है दिन रात हैं
जब साथ है सांवरा
रहता बाबा हरदम मेरे साथ है 

Bhakti Bhajan Song Details

 Song  :-Jab Sath Hai Sawara

 Singer:-Chanchal Bhati

 Lyrics  :- Rakesh Soni

टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिव जी के भजन लिरिक्स - Shiv Ji ke Bhajan lyrics ( Bhole Nath ke Bhajan List )

माता रानी के भजन लिरिक्स - Mata Rani Bhajan List - नवरात्रि स्पेशल देवी भजन लिस्ट

मेरे घर राम आये हैं लिरिक्स - Mere Ghar Ram Aaye Hai Lyrics