जब साथ है सांवरा लिरिक्स - Jab Sath Hai Sawara Lyrics
जब साथ है सांवरा लिरिक्स
फ़िल्मी तर्ज - दिल दीवाना ना जाने कब खो गया
मुझको तो फिर चिंता की क्या बात है
क्या बात है दिन रात हैं
क्या बात है दिन रात हैं
जब साथ है सांवरा
रहता बाबा हरदम मेरे साथ है मुझको तो फिर चिंता की क्या बात है
इन आंखों की आरजू,
इन आंखों की आरजू,
हर पल देखु श्याम को
दिल में हो ऐसी लगन
दिल में हो ऐसी लगन
मै ना भूलू श्याम को
मेरी खुशी है सांवरा,
मेरी खुशी है सांवरा,
ये जिंदगी है सांवरा
क्या बात है दिन रात हैं
जब साथ है सांवरा
रहता बाबा हरदम मेरे साथ है बिन मांगे ही सांवरे
मैंने सब कुछ पाया है
चलता मेरे साथ तू
चलता मेरे साथ तू
बनकर मेरा साया है
मैंने तेरा नाम लिया,
मैंने तेरा नाम लिया,
तूने मुझे थाम्ब लिया
कैसे भूलूं सांवरे
क्या बात है दिन रात हैं
जब साथ है सांवरा
रहता बाबा हरदम मेरे साथ है कैसे भूलूं सांवरे
बीते दिन सब याद है
फिर से ना लौटे वो दिन
फिर से ना लौटे वो दिन
इतनी सी फरियाद है
सोनी प्रभु नादान है
सोनी प्रभु नादान है
तुमसे मिली पहचान है
क्या बात है दिन रात हैं
जब साथ है सांवरा
रहता बाबा हरदम मेरे साथ है Bhakti Bhajan Song Details
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें