जबसे हुई है तेरी मेहरबानी लिरिक्स - Jabse Huyi Hai Teri Mehrbani Lyrics
जबसे हुई है तेरी मेहरबानी लिरिक्स
जबसे हुई है तेरी मेहरबानीतुमने बदल दी ये दुनिया
बदली ज़िंदगानी
तेरी कृपा के साये में रहकर
तेरी कृपा के साये में रहकर
रहती ना मुझको कोई फिकर है
खाटू वाले तुमने हमेशा रखी है
खाटू वाले तुमने हमेशा रखी है
मुझपे अपनी नज़र है
हो गए दुःख अब बीती कहानी
तुमने बदल दी ये दुनिया
हो गए दुःख अब बीती कहानी
तुमने बदल दी ये दुनिया
बदली ज़िंदगानी
ना जाने किस बात पे खुश हो
ना जाने किस बात पे खुश हो
तुमने मुझको है अपनाया
अपनी दया के फूल से तुमने
अपनी दया के फूल से तुमने
जीवन बगिया को महकाया
शुकर करूँ तेरा शीश के दानी
तुमने बदल दी ये दुनिया
शुकर करूँ तेरा शीश के दानी
तुमने बदल दी ये दुनिया
बदली ज़िंदगानी
प्यार मिला दरबार मिला तेरा
प्यार मिला दरबार मिला तेरा
अपनी किस्मत पे इतराऊं
इतनी खुशियां पाई है तुमसे
इतनी खुशियां पाई है तुमसे
हर पल मैं तो मौज मनाऊं
आये ना कुंदन आँख में पानी
तुमने बदल दी ये दुनिया
आये ना कुंदन आँख में पानी
तुमने बदल दी ये दुनिया
बदली ज़िंदगानी
Bhakti Bhajan Song Details
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें