जगदाती पहाड़ों वाली माँ मेरी बिगड़ी बनाने आ जाओ लिरिक्स - Jag Daati Pahado Wali Maa Meri Bigadi Banane Aa Jao Lyrics

जगदाती पहाड़ों वाली माँ मेरी बिगड़ी बनाने आ जाओ लिरिक्स

जगदाती पहाड़ों वाली माँ
मेरी बिगड़ी बनाने आ जाओ

मेरा और सहारा कोई ना
मेरी लाज बचाने आ जाओ
जगदाती पहाड़ों वाली माँ
मेरी बिगड़ी बनाने आ जाओ

मैं निर्बल निर्धन दिन बड़ा
मैं घिर गया गम के घेरों में
मां ज्योति रुपा भय हरनी
कहीं डूब ना जाऊं अंधेरों में
कमजोर हूं मैं मैया
मेरी चिंता मिटाने आजाओ
जग दाती पहाड़ो वाली मां
मेरी बिगड़ी बनाने आ जाओ
हे माँ हे माँ हे माँ हे माँ हे माँ…

तेरे भरे हुए भंडार है माँ
मोहताज मैं दाने दाने का
तेरे होते हुए दिल कांप रहा
तेरे द्वार के इस दीवाने का
मेरी नाव भंवर में फंसी
इसे पार लगाने आ जाओ
जग दाती पहाड़ो वाली मां
मेरी बिगड़ी बनाने आ जाओ

कहीं एक गरीब की कुटिया ना
लोगों की नजर से गिर जाए
विश्वास के रंगों पर मैया
कहीं पानी ही ना फिर जाए
क्या करूं कुछ सूझे ना
कोई राह दिखाने आ जाओ
जग दाती पहाड़ो वाली मां
मेरी बिगड़ी बनाने आ जाओ

मेरा और सहारा कोई ना
मेरी लाज बचाने आ जाओ

जगदाती पहाड़ों वाली माँ
मेरी बिगड़ी बनाने आ जाओ
मेरा और सहारा कोई ना
मेरी लाज बचाने आ जाओ
जगदाती पहाड़ो वाली मां
मेरी बिगड़ी बनाने आ जाओ
मेरी बिगड़ी बनाने आ जाओ
जय माँ

Bhakti Bhajan Song Details

 Song  :- Jag Daati Pahado Wali Maa Meri Bigadi Banane Aa Jao

 Singer:- Sonu Nigam

 Lyrics  :-Bharat Acharya, Balbir Nirdosh, Naqsh Laayalpuri

टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हे भोळ्या शंकरा आवड तुला बेलाची लिरिक्स - He Bholya Shankara Awad Tula Bela chi Lyrics

अशी चिक मोत्याची माळ लिरिक्स - Ashi Chik Motyachi Maal Lyrics

यमुनेच्या तीरी काल पाहिला हरी गौळण लिरिक्स - Yamunechya Tiri Kaal Pahila Hari Gavlan Lyrics