मैं हक़ से कहती हूँ श्याम हमारा है लिरिक्स - Main Haq Se Kahti Hu Shyam Hamara Hai Lyrics

मैं हक़ से कहती हूँ श्याम हमारा है लिरिक्स

मैं हक़ से कहती हूँ श्याम हमारा है,
मुझे पग-पग पे वो देता सहारा है,

ज़ब जब मैंने इसका नाम लिया,
उसने आके पल में थांम लिया है,
मै हक से कहती हूँ श्याम हमारा है,
मुझे पग पग पे वो देता सहारा है

कहने को तो यूँ सारे ही अपने हैं,
तेरी वजह से पूरे हुए हर सपनें हैं,
जो कुछ है पास मेरे,
वो सब तो तुम्हारा है,
मुझे पग पग पे वो देता सहारा है,

जब जब मैंने इसका नाम लिया,
उसने आके पल में थाम लिया है,
मै हक़ से कहती हूं श्याम हमारा है,
मुझे पग पग पे वो देता सहारा है,

हारे हुए को हर कोई बहलाता है,
केवल तू ही उनका साथ निभाता है,
जो थाम लिया तूनें,
कभी ना वो हारा है,
मुझे पग पग पे वो देता सहारा है,

जब जब मैंने इसका नाम लिया,
उसने आके पल में थाम लिया है,
मै हक़ से कहती हूँ श्याम हमारा है,
मुझे पग पग पे वो देता सहारा है,

बाबुल जैसा मुझको तुमसे प्यार मिला,
मुझको समझने वाला कोई हक़दार मिला,
"श्याम" कहे "गिन्नी" को,
तूने ही तो सँवारा है,
मुझे पग पग पे वो देता सहारा है,

जब जब मैंने इसका नाम लिया,
उसने आके पल में थाम लिया है,
मै हक़ से कहती हूं श्याम हमारा है,
मुझे पग पग पे वो देता सहारा है,

Bhakti Bhajan Song Details

 Song  :- Main Haq Se Kahti Hu Shyam Hamara Hai 

 Singer:- Ginny Kaur

 Lyrics  :-Shyam Agarwal

टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हे भोळ्या शंकरा आवड तुला बेलाची लिरिक्स - He Bholya Shankara Awad Tula Bela chi Lyrics

कृष्णाच्या गवळणी मराठी लिरिक्स - Krishanachya Gavlani Marathi Lyrics

अशी चिक मोत्याची माळ लिरिक्स - Ashi Chik Motyachi Maal Lyrics