साथ खड़ा हु रक्षक बनके लिरिक्स - Sath Khada Hu Rakshak Banke Lyrics
साथ खड़ा हु रक्षक बनके लिरिक्स
फ़िल्मी तर्ज - मेरे नैना सावन भादो
मेरे होते क्यों घबराये
काहे को नीर बहाए
श्याम यही समझाए
साथ खड़ा हु रक्षक बनके
काहे तू देख ना पाए
श्याम यही समझाये
सुख दुःख खेल रहे
तुमसे आँख मिचोली
एक सिक्के के ये दो पहलु
आते जाते रहेंगे
रंग दिखाते रहेंगे
मोह माया के इन रंगों में
काहे को तू भरमाये
श्याम यही समझाये
जीवन जीना पड़ेगा
खुद से लड़ना पड़ेगा
मुश्किल आती हल भी लाती
कुछ तो पाठ पढ़ाती
नित नयी रह दिखाती
इस दुनिया की कोई भी ताकत
तुझको हिला ना पाए
श्याम यही समझाये
मुझपे भरोसा करले
इतनी बात समझले
इक इक आंसू तेरा मोहित
व्यर्थ ना बहने दूंगा
तुझको ना डूबने दूंगा
दिल की बाते कह दे मुझसे
काहे को तू शरमाये
श्याम यही समझाये
मेरे होते क्यों घबराये
काहे को नीर बहाए
श्याम यही समझाए
साथ खड़ा हु रक्षक बनके
काहे तू देख ना पाए
श्याम यही समझाये
Bhakti Bhajan Song Details
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें