तुम्हारे ही सहारे है मेरी नैया खाटूवाले लिरिक्स - Tumhare Hi Sahare Hai Meri Naiya Khatuwale Lyrics
तुम्हारे ही सहारे है मेरी नैया खाटूवाले लिरिक्स
तुम्हारे ही सहारे है सहारे मेरी नैयामेरे माझी खाटूवाले .........
ग़म के थपेड़े खाते खाते हार गया मैं मनमोहन
डूब ना जाऊं होते तेरे व्याकुल है ये मेरा मन
नैया है टूटी किस्मत है रूठी मत रूठो तुम कन्हैया
मेरे माझी खाटूवाले .........
बनकर माझी ना जाने कब तुम आओगे पास मेरे
देख ज़माना हंसी करेगा हारे गर जो दास तेरे
हाथ बढ़ा के हाथ पकड़ ले तू मेरा कन्हैया
मेरे माझी खाटूवाले .........
दुखियों के दुःख तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा बतलाओ
देख दशा अपने बच्चों की थोड़ी करुणा बरसाओ
स्नेह ने जीवन तुमको ये अर्पण किया है ओ कन्हैया
मेरे माझी खाटूवाले .........
Bhakti Bhajan Song Details
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें