बचपन का प्यार भोले भूल नहीं जाना रे लिरिक्स - Bachpan Ka Pyar Bhole Bhul Nahi Jana Re Lyrics
बचपन का प्यार भोले भूल नहीं जाना रे लिरिक्स
भोलेनाथ भोलेनाथ
सर पे रख दो मेरे हाथ
बचपन का प्यार भोले
भूल नहीं जाना रे
दर्शन दे दो भोलेनाथ
सुन लो बाबा मेरी बात
भोलेनाथ भोलेनाथ
सर पे रख दो मेरे हाथ
बचपन का प्यार भोले
भूल नहीं जाना रे
कैलाश मैंने देखा नही
कैसे आऊ पता नहीं
पास मेरे आओ ना
दर्शन भोला देदो ना
बचपन कि सेवा मेरी
भूल नहीं जाना रे
बचपन का प्यार भोले
भूल नहीं जाना रे
रुपया ना मांगू बंगला ना मांगू
मै तो भोले नाथ बस शरण तेरा मांगू
नमः शिवाय बोलूँगा
मम्मी ने सिखाया है
ओ मेरे नाथ हमें
भूल नहीं जाना रे
बचपन का प्यार भोले
भूल नहीं जाना रे
Bhakti Bhajan Song Details
Song download
जवाब देंहटाएं