महादेव नमन चरणों में स्वीकार कीजिये लिरिक्स - Mahadev Naman Charno Me Swikar Kijiye Lyrics

महादेव नमन चरणों में स्वीकार कीजिये लिरिक्स

जिसपे करुणा तेरी,
महादेव गर हो जाती है,
पल में हर एक तमन्ना,
उसकी पूरी हो जाती है।
जुबा खुलने से पहले ही,
इतना मिल जाता है,
सारी खुशियां भोले का,
गुणगान गाती है।


महादेव नमन चरणों में,
स्वीकार कीजिये,
सबका किया है मेरा भी,
उद्धार कीजिये,
महादेव नमन चरणो में,
स्वीकार कीजिये।।

मिलता है सुख अनोखा शिव,
जपते ही तेरा नाम,
चरणों में तेरे गुजरे अब,
जीवन की सुबहो शाम,
हो जाए पूरी कामना,
हो जाए पूरी कामना,
ये उपकार कीजिये,
सबका किया है मेरा भी,
उद्धार कीजिये,
महादेव नमन चरणो में,
स्वीकार कीजिये।।

भक्ति है तेरी वरदाई,
सब देव ये कहे,
भक्तो से तेरे हे भोले,
दुःख दूर ही रहे,
बाधाओं में फसे है हम,
बाधाओं में फसे है हम,
हमें पार कीजिए,
सबका किया है मेरा भी,
उद्धार कीजिये,
महादेव नमन चरणो में,
स्वीकार कीजिये।।

चरणों में तेरे बाबा जी,
पावन है चारो धाम,
तेरी देव करते वंदना,
तुझे पूजते है राम,
दीनो पे अपनी किरपा शिव,
दीनो पे अपनी किरपा शिव,
हर बार कीजिये,
सबका किया है मेरा भी,
उद्धार कीजिये,
महादेव नमन चरणो में,
स्वीकार कीजिये।।

विष पि के तुमने अमृत को,
देवों को दे दिया,
भक्तो के पाप हर के शिव,
पावन बना दिया,
शिव नाम मेरे जीवन का,
शिव नाम मेरे जीवन का,
आधार कीजिये,
सबका किया है मेरा भी,
उद्धार कीजिये,
महादेव नमन चरणो में,
स्वीकार कीजिये।।

महादेव नमन चरणों में,
स्वीकार कीजिये,
सबका किया है मेरा भी,
उद्धार कीजिये,
महादेव नमन चरणो में,
स्वीकार कीजिये।।

Bhakti Bhajan Song Details

 Song  :-Mahadev Naman Charno Me Swikar Kijiye 

 Singer:- Sohini Mishra

 Lyrics  :-Shadul Rathod


टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विट्ठलाचे अभंग मराठी लिरिक्स - Vitthalache Abhang Marathi lyrics

हे भोळ्या शंकरा आवड तुला बेलाची लिरिक्स - He Bholya Shankara Awad Tula Bela chi Lyrics

कृष्णाच्या गवळणी मराठी लिरिक्स - Krishanachya Gavlani Marathi Lyrics