मैं बेटी हू महाकाल की लिरिक्स - Mai Beti Hu Mahakal Ki Lyrics

मैं बेटी हू महाकाल की लिरिक्स

शिव समान दाता नही, विपद निवारण हार।
लज्जा मोरी राखियो शिव नन्दी के असवार।।

ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय 
ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय
ओम नमः शिवाय हरी ओम नमः शिवाय

शिव को जीवन सौप दिया
अब चिंता नही है काल की
भोले बाबा मेरे है
मैं बेटी हू महाकाल की 

बम भोले बम भोले बम बम
ओम नमः शिवाय हरी ओम नमः शिवाय

तन मन धन अर्पित किया
माँ गोरा के नाथ को 
थाम लिया है महादेव ने
मेरे नन्हे हाथो को 
जपती हू मैं निश दिन माला
ओ ओ ओ ओ.......

जपती हू मैं निश दिन माला
मृत्युंजय मुंड माल की 
भोले बाबा मेरे है 
मैं बेटी हू महाकाल की

कण्ठ में मेरे नीलकण्ठ को
नांद सुनाई देता है,
हाँ नांद सुनाई देता है
हर धड़कन में महाँकाल तेरा
नाम सुनाई देता है 
तन पे मैंने भस्म रमाई
धक धक धुनि ज्वाला की 
भोले बाबा मेरे हैं 
मैं बेटी हूँ महाँकाल की

जग में किसकी प्यास बुझी है, 
 जग तो जागा सपना है।
शिव चरणों मे आयी हूँ मैं, 
 शिव ही केवल अपना है ।।

जय हो जय हो अवन्त वासी 
कालो के महाँकाल की
भोले बाबा मेरे हैं 
मैं बेटी हूँ महाँकाल की

Bhakti Bhajan Song Details

 Song  :-Mai Beti Hu Mahakal Ki

 Singer:- 56 indori

 Lyrics  :-

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हे भोळ्या शंकरा आवड तुला बेलाची लिरिक्स - He Bholya Shankara Awad Tula Bela chi Lyrics

शिव जी के भजन लिरिक्स - Shiv Ji ke Bhajan lyrics ( Bhole Nath ke Bhajan List )

कृष्णाच्या गवळणी मराठी लिरिक्स - Krishanachya Gavlani Marathi Lyrics