मेरा तेरे भरोसे डेरा लिरिक्स - Mera Tere Bharose Dera Lyrics
मेरा तेरे भरोसे डेरा लिरिक्स
घडी घडी और पल पल नाम रटूं मैं तेराश्याम तेरा दास तेरा , मेरा तेरे भरोसे डेरा
बुरो बुरो मैं बहुत बुरो हूँ आखिर टाबर तेरा
मेरे जुलम की फरद पहाड़ दो गुनहगार हूँ तेरा
श्याम तेरा दास तेरा , मेरा तेरे भरोसे डेरा
काम क्रोध मद लोभ प्रभु जी चौ तरफा से घेरा
जासे मार्ग दिखे ना ही चारों तरफ अँधेरा
श्याम तेरा दास तेरा , मेरा तेरे भरोसे डेरा
बेगा पधारो श्याम बिहारी बांह पकड़ लो मेरा
मनडो म्हारो कयो नाम माने हठ ठाने बहु तेरा
श्याम तेरा दास तेरा , मेरा तेरे भरोसे डेरा
अरज करण को जोर प्रभु जी और कछु ना मेरा
विप्र मंडल को आस तिहारी दे चरणों में बसेरा
श्याम तेरा दास तेरा , मेरा तेरे भरोसे डेरा
Bhakti Bhajan Song Details
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें