नजरे जरा मिला ले महाकाल डमरू वाले लिरिक्स - Najre Jara Mila Le Mahakal Damru Wale Lyrics
नजरे जरा मिला ले महाकाल डमरू वाले लिरिक्स
अरे कागा सब तन खायियो
मोरा चुन चुन खायियो मांस
ये दुही नैना मत खायियो
मोहे महाकाल मिलन दी आस
नजरे जरा मिला ले
महाकाल डमरू वाले
नजरे जरा मिला ले
महाकाल डमरू वाले
उज्जैन में बुला ले
महाकाल डमरू वाले
नजरे जरा मिला ले
महाकाल डमरू वाले
आया शरण मै तेरी
अरदास सुन लो मेरी
उज्जैन में बुला लो
किस बात कि है देरी
कितने है दिल में छाले
महाकाल डमरू वाले
नजरे जरा मिला ले
महाकाल डमरू वाले
हे मेरे महाकाल
जब तक बिका ना था
कोई पूछता ना था
और तूने मुझे खरीद कर
अनमोल कर दिया
अनमोल कर दिया
हो बाबा तेरी कृपा का क्या कहना
दर पे जो भिकारी आये है
औकात से ज्यादा मिलता उन्हें
दामन जो यहाँ फैलाते है
बाबा तेरी कृपा का क्या कहना
करता करे ना कर सके
महाकाल करे सो होय
तिन लोक नौ खंड में
मेरे शिव से बड़ा ना कोय
बाबा मुझको भरोसा तेरा बेशुमार
का सच कहता हु भोले है तुमसे ही प्यार
ये तेरी है कृपा है तेरा ही कमाल
महाकाल मेरे महाकाल
महाकाल मेरे महाकाल
ये जमी जब ना थी
ये जहां जब ना था
चाँद सूरज ना थे
आंसमा जब ना था
जब ना था कुछ यंहा
जब ना था कुछ यंहा
पर मगर तु ही तु
तु ही तु तु ही तु तु ही तु
तु ही तु तु ही तु तु ही तु
Bhakti Bhajan Song Details
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें