तेरे भक्तो का तेरे सिवा कौन है लिरिक्स - Tere Bhakto Ka Tere Siwa Kaun Hai Lyrics
तेरे भक्तो का तेरे सिवा कौन है लिरिक्स
बाबा मेरे बाबा भोले मेरे बाबा
किससे मांगे कहाँ जाये किससे कहे
और दुनिया में दाता बड़ा कौन है
सब का दाता है तु सब को देता है तु
तेरे भक्तो का तेरे सिवा कौन है
आई कठिनाई तो साथ तेरा मिला
हर किनारा तेरा साथ पा के मिला
दूर करता है पल में परेशानिया
और दुनिया में रक्षक बड़ा कौंन है
सब का दाता है तु सब को देता है तु
तेरे भक्तो का तेरे सिवा कौन है
तेरे डर पे आशाए लेके चला
बेसहारा सहारा तूने सदा
हर सफर में बना तु मेरा आसरा
और दुनिया में दाता बड़ा कौन है
सब का दाता है तु सब को देता है तु
तेरे भक्तो का तेरे सिवा कौन है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें