तेरे एक कदम पर मैं सौ कदम बढ़ाऊंगा लिरिक्स - Tere Ek Kadam Par Main Sau Kadam Badhaunga Lyrics
तेरे एक कदम पर मैं सौ कदम बढ़ाऊंगा लिरिक्स
विश्वास तू कर मुझपे तुझे जीत दिलाऊंगातेरे एक कदम पर मैं सौ कदम बढ़ाऊंगा
सुख दुःख तो जीवन मणि आएंगे जाएंगे
कभी तुझे हंसाएंगे कभी तुझे रुलायेंगे
तू चिंतन कर मेरा मैं चिंता मिटाऊंगा
तेरे एक कदम पर मैं सौ कदम बढ़ाऊंगा
दुनिया क्या कहती है इससे तू ना डरना
बस नेक नियत से तू हर एक करम करना
तू प्रेम बढ़ा मुझसे मैं प्रेम लुटाऊंगा
तेरे एक कदम पर मैं सौ कदम बढ़ाऊंगा
तू सौंप दे सब मुझको इतना सा कहना मान
मेरी राह पे चलता चल हो जायेगा कल्याण
भजनो से कर मोहित अनमोल बनाऊंगा
तेरे एक कदम पर मैं सौ कदम बढ़ाऊंगा
Bhakti Bhajan Song Details
Comments
Post a Comment