वृन्दावन के बांके बिहारी हम दर तेरे आये हैं लिरिक्स - Vrindawan Ke Banke Bihari Hum Dar Tere Aaye Hai Lyrics
वृन्दावन के बांके बिहारी हम दर तेरे आये हैं लिरिक्स
वृन्दावन के बांके बिहारी हम दर तेरे आये हैंमुझे रख लो सेवादार सांवरे आस लगाए हैं
तेरे चरणों की छाया से दूर न करना मुझको
जन्म जन्म तेरी सेवा करूँ मैं ऐसा वर दो मुझको
खुशियां मिलती इस दर से हमें झोली फैलाये हैं
मुझे रख लो सेवादार सांवरे आस लगाए हैं
हर पल तेरा नाम पुकारूँ निष् दिन तुम्हे ध्याऊँ
तेरी सेवा काम ना दूजा तेरे भजन मैं गाऊं
तेरी रेहमत हो जाए यही आस लगाए हैं
मुझे रख लो सेवादार सांवरे आस लगाए हैं
धन्य हो गए ठाकुर जी हम पा के प्यार तुम्हारा
सर पर हाथ सदा ही रखना ये उपकार तुम्हारा
शर्मा लिखता भजन तुम्हारे जिनगी ये गुज़ारे हैं
मुझे रख लो सेवादार सांवरे आस लगाए हैं
Bhakti Bhajan Song Details
mujhe bhi singer bana he
जवाब देंहटाएंmera name he ronak Sharma vashisth
जवाब देंहटाएंMe Rajasthan se hu
जवाब देंहटाएं