भर दे रे श्याम झोली भर दे लिरिक्स - Bhar De Re Syam Jholi Bhar De Lyrics

भर दे रे श्याम झोली भर दे लिरिक्स

भर दे रे श्याम झोली भर दे भर दे, 
ना बहलाओ बातों में....

दिन बीते बीती रातें 
अपनी कितनी हुई रे मुलाकाते,
तुझे जाना पहचाना 
तेरे झुठे हुए रे सारे वादे,
भूले रे श्याम तुम तो भूले भूले
क्या रखा हैं वादों में,
भर दे रे......

नादान हैं अंजान हैं 
श्याम तू ही तो मेरा भगवान हैं,
तुझे चाहु तुझे पाऊ 
मेरे दिल का यही तो अरमान हैं,
पढ़ ले रे श्याम दिल की पढ़ ले,
सब लिख है आँखों में,
भर दे रे.......

मेरी नैया ओ कन्हियाँ 
पार कर दे तू बनके खिवैया,
मैं तो हारा गम के मारा 
आजा आजा ओ बंसी बजाइयाँ,
लेले रे श्याम अब तो लेले,
मेरे हाथ हाथो में,
भर दे रे....

तू है मेरा मैं हु तेरा 
मैंने डाला तेरे दर पे डेरा,
मुझे आस है विश्वाश है 
श्याम भर देगा दामन तू मेरा,
झूमे रे श्याम नंदू झूमे,
झूमे तेरी ही बाहो में,
भर दे रे....

Desh Bhakti Bhajan Song Details

 Song  :- Bhar De Re Syam Jholi Bhar De

 Singer:- VIDHI DESHWAL

 Lyrics  :- NANDU JI

टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

माता रानी के भजन लिरिक्स - Mata Rani Bhajan List - नवरात्रि स्पेशल देवी भजन लिस्ट

शिव जी के भजन लिरिक्स - Shiv Ji ke Bhajan lyrics ( Bhole Nath ke Bhajan List )

गणेश जी के भजन लिरिक्स - Ganesh Ji ke Bhajan Lyrics ( Ganpati Ji Ke bhajan lyrics ) Bhajan List