छोड़ कर संसार जब तू जाएगा लिरिक्स - Chhod Kar Sansar Jab Tu Jayega Lyrics

छोड़ कर संसार जब तू जाएगा लिरिक्स

छोड़ कर संसार जब तू जाएगा, 
कोई ना साथी तेरा साथ निभाएगा।

तूने प्रभु का भजन किया ना, 
सत्संग किया ना दो घड़ियाँ,
यमदूत लगा कर तुझको 
ले जाएगा हथकडिया
कौन छुडाएगा,
कोई ना साथी तेरा साथ निभाएगा॥

इस पेट भरण की खातिर तू पाप कमाता निसदिन,
समसान में लकड़ी रख कर तेरे आग लगेगी इकदिन।
ख़ाक हो जाएगा, कोई ना साथी तेरा साथ निभाएगा॥

सत्संग की गंगा है यह, तू इस में लगाले गोता,
वरना संसार से इकदिन जाएगा तू भी रोता।
फिर पछतायेगा, कोई ना साथी तेरा साथ निभाएगा॥

क्यूँ करता तेरा मेरा, यह दुनिया रैन बसेरा,
यहाँ कोई ना रहने पाता, है चंद दिनों का डेरा।
हंस उड़ जाएगा, कोई ना साथी तेरा साथ निभाएगा॥

आ सतगुरु शरण में प्यारे, तू प्रीत लगाले बन्दे,
कट जायेंगे यह तेरे जनम जनम के फंदे।
पार हो जाएगा, कोई ना साथी तेरा साथ निभाएगा॥

Desh Bhakti Bhajan Song Details

 Song  :- Chhod Kar Sansar Jab Tu Jayega

 Singer:- Shaym Veer Ragav

 Lyrics  :- Rajesh Sharma "Rahi"

टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

हंसराज रघुवंशी के भजन51 गौळण42 दादाजी धुनिवाले भजन40 साईं बाबा भजन40 आरती35 भजन लिस्ट35 प्रदीप मिश्रा जी के भजन26 शनिवार special25 देश भक्ति24 उमा लहरी के भजन22 चित्र विचित्र के भजन22 खाटू श्याम जी के भजन12 कन्हैया मित्तल के भजन11 नवरात्रि स्पेशल10 पूनम दीदी के भजन10 अनुराधा पौडवाल के भजन9 होली के गाने8 जया किशोरी जी के भजन7 हरयाणवी भजन7 चालीसा6 बधाई गीत6 रेखा गर्ग के भजन6 शहनाज़ अख़तर के गाने6 शीतल पांडेय के भजन6 हरिहरन के भजन6 अनिरुद्धाचार्य महाराज के भजन5 क़व्वाली5 गरबा स्पेशल5 देवी चित्रलेखा जी के भजन5 निखिल वर्मा के भजन5 बाघेश्वर धाम के भजन4 फोटो2 रसिक पागल महाराज के भजन2 देवकीनन्दन ठाकूर के भजन1 मंगलाष्टक1
ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिव जी के भजन लिरिक्स - Shiv Ji ke Bhajan lyrics ( Bhole Nath ke Bhajan List )

माता रानी के भजन लिरिक्स - Mata Rani Bhajan List - नवरात्रि स्पेशल देवी भजन लिस्ट

कृष्णाच्या गवळणी मराठी लिरिक्स - Krishanachya Gavlani Marathi Lyrics