चूहा बोला गणराजा से लिरिक्स - Chuha Bola Ganaraja Se Lyrics
चूहा बोला गणराजा से लिरिक्स
चूहा बोलता है गणेश जी से हे प्रभुतुमको ढोते-ढोते हमारी कमर टूट गई
और तुमने अपने भक्त की
कुछ कदर ना जानी
कुछ कीजिये प्रभु कुछ कीजिये
चूहा बोला गणराजा से
तन –मन से हे स्वामी हमने
शुभ और लाभ के संग मे
चूहा बोला गणराजा से
चूहा बोला गणराजा से
ओ सुन लो बात हमारी रे …
पहले मोरी शादी करादों
ओ सुन लो बात हमारी रे …
पहले मोरी शादी करादों
करियों तभही सवारी
तन –मन से हे स्वामी हमने
सेवा करी मनमानी
अपने दास की तुमने प्रभुजी
अपने दास की तुमने प्रभुजी
तनको कदर ना जानी
हमके स्वामी सब मालूम है
दो –दो पत्नी तुम्हारी
पहले मोरी शादी करादों
हमके स्वामी सब मालूम है
दो –दो पत्नी तुम्हारी
पहले मोरी शादी करादों
करियों तभही सवारी
रिध्दि-सिध्दि के गणराजा ,
रिध्दि-सिध्दि के गणराजा ,
बन गए हो तुम मालिक
कछु बरस मे झोली भर गई ,
कछु बरस मे झोली भर गई ,
हो गए दो – दो बालक
मोरो भी घर द्वार बसा दो
मार – लाल किलकारी रे
पहले मोरी शादी करादों
मोरो भी घर द्वार बसा दो
मार – लाल किलकारी रे
पहले मोरी शादी करादों
करियों तभही सवारी
शुभ और लाभ के संग मे
खेले मोरो लालन
जैसी आज्ञा हम मनात है ,
जैसी आज्ञा हम मनात है ,
वो भी करे पालन
लंबोधर विघ्नो के हरइया
जाने दुनिया सारी रे
पहले मोरी शादी करादों
लंबोधर विघ्नो के हरइया
जाने दुनिया सारी रे
पहले मोरी शादी करादों
करियों तभही सवारी
गणराजा गौरी के नन्दन ,
गणराजा गौरी के नन्दन ,
विनय करे वेनाम
मनचाहा फल दो चूहा को
मनचाहा फल दो चूहा को
सफल हो सब काम
सब देवों मे प्रथम पुजा रहे
देवो के अधिकारी रे
पहले मोरी शादी करादों
सब देवों मे प्रथम पुजा रहे
देवो के अधिकारी रे
पहले मोरी शादी करादों
करियों तभही सवारी
चूहा बोला गणराजा से ,
चूहा बोला गणराजा से ,
चूहा बोला गणराजा से
ओ सुन लो बात हमारी रे …
पहले मोरी शादी करादों
ओ सुन लो बात हमारी रे …
पहले मोरी शादी करादों
करियों तभही सवारी
Ganesh ji Special Bhakti Bhajan Song
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें