हमारे साथ दो पल तुम बिता लोगे तो क्या होगा लिरिक्स - Hamare Sath Do Pal Tum Bita Loge To Kya Hoga Lyrics
हमारे साथ दो पल तुम बिता लोगे तो क्या होगा लिरिक्स
हमारे साथ दो पल तुम,बिता लोगे तो क्या होगा,
हमें नजदीक तुम अपने,
बिठा लोगे तो क्या होगा,
हमारे साथ दो पल तुम,
हमारे साथ दो पल तुम,
बिता लोगे तो क्या होगा,
तुम्हारे रास्ते पे हम,
तुम्हारे रास्ते पे हम,
बिछाये खुद को बैठे हैं,
तुम्हारे रास्ते पे हम,
तुम्हारे रास्ते पे हम,
बिछाये खुद को बैठे हैं,
बिछाये खुद को बैठे हैं,
उठाकर के हमें सीने से,
बिछाये खुद को बैठे हैं,
उठाकर के हमें सीने से,
लगा लोगे तो क्या होगा,
हमारे साथ दो पल तुम,
हमारे साथ दो पल तुम,
बिता लोगे तो क्या होगा,
ना मेरे करम अच्छे हैं,
ना मेरे करम अच्छे हैं,
ना मेरे भाव सच्चे हैं,
मगर फिर भी हमें बाबा,
मगर फिर भी हमें बाबा,
निभा लोगे तो क्या होगा,
हमारे साथ दो पल तुम,
हमारे साथ दो पल तुम,
बिता लोगे तो क्या होगा,
मेरी दीवानी बाबा,
मेरी दीवानी बाबा,
दिखावा सोचती दुनियाँ,
अगर सच से जरा परदा,
अगर सच से जरा परदा,
उठा लोगे तो क्या होगा,
हमारे साथ दो पल तुम,
हमारे साथ दो पल तुम,
बिता लोगे तो क्या होगा,
मैं प्यासा हूँ जमाने से,
मैं प्यासा हूँ जमाने से,
तलब है प्यार की तेरे,
मेरी इस प्यास को माधव,
मेरी इस प्यास को माधव,
बुझा दोगे तो क्या होगा,
हमारे साथ दो पल तुम,
हमारे साथ दो पल तुम,
बिता लोगे तो क्या होगा,
हमारे साथ दो पल तुम,
बिता लोगे तो क्या होगा,
हमें नजदीक तुम अपने,
बिठा लोगे तो क्या होगा,
हमारे साथ दो पल तुम,
हमारे साथ दो पल तुम,
बिता लोगे तो क्या होगा,
Desh Bhakti Bhajan Song Details
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें