हमारे साथ दो पल तुम बिता लोगे तो क्या होगा लिरिक्स - Hamare Sath Do Pal Tum Bita Loge To Kya Hoga Lyrics

हमारे साथ दो पल तुम बिता लोगे तो क्या होगा लिरिक्स

हमारे साथ दो पल तुम, 
बिता लोगे तो क्या होगा,
हमें नजदीक तुम अपने, 
बिठा लोगे तो क्या होगा,
हमारे साथ दो पल तुम, 
बिता लोगे तो क्या होगा,

तुम्हारे रास्ते पे हम, 
बिछाये खुद को बैठे हैं,
तुम्हारे रास्ते पे हम, 
बिछाये खुद को बैठे हैं,
बिछाये खुद को बैठे हैं,
उठाकर के हमें सीने से, 
लगा लोगे तो क्या होगा,

हमारे साथ दो पल तुम, 
बिता लोगे तो क्या होगा,
ना मेरे करम अच्छे हैं, 
ना मेरे भाव सच्चे हैं,
मगर फिर भी हमें बाबा, 
निभा लोगे तो क्या होगा,
हमारे साथ दो पल तुम, 
बिता लोगे तो क्या होगा,

मेरी दीवानी बाबा, 
दिखावा सोचती दुनियाँ,
अगर सच से जरा परदा, 
उठा लोगे तो क्या होगा,
हमारे साथ दो पल तुम, 
बिता लोगे तो क्या होगा,

मैं प्यासा हूँ जमाने से, 
तलब है प्यार की तेरे,
मेरी इस प्यास को माधव, 
बुझा दोगे तो क्या होगा,
हमारे साथ दो पल तुम, 
बिता लोगे तो क्या होगा,
 
हमारे साथ दो पल तुम, 
बिता लोगे तो क्या होगा,
हमें नजदीक तुम अपने, 
बिठा लोगे तो क्या होगा,
हमारे साथ दो पल तुम, 
बिता लोगे तो क्या होगा,

Desh Bhakti Bhajan Song Details

 Song  :- Hamare Sath Do Pal Tum Bita Loge To Kya Hoga

 Singer:- Reshmi Sharma

 Lyrics  :- Abhishek Sharma 'Madhav'

टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विट्ठलाचे अभंग मराठी लिरिक्स - Vitthalache Abhang Marathi lyrics

हे भोळ्या शंकरा आवड तुला बेलाची लिरिक्स - He Bholya Shankara Awad Tula Bela chi Lyrics

कृष्णाच्या गवळणी मराठी लिरिक्स - Krishanachya Gavlani Marathi Lyrics