हमारे साथ दो पल तुम बिता लोगे तो क्या होगा लिरिक्स - Hamare Sath Do Pal Tum Bita Loge To Kya Hoga Lyrics

हमारे साथ दो पल तुम बिता लोगे तो क्या होगा लिरिक्स

हमारे साथ दो पल तुम, 
बिता लोगे तो क्या होगा,
हमें नजदीक तुम अपने, 
बिठा लोगे तो क्या होगा,
हमारे साथ दो पल तुम, 
बिता लोगे तो क्या होगा,

तुम्हारे रास्ते पे हम, 
बिछाये खुद को बैठे हैं,
तुम्हारे रास्ते पे हम, 
बिछाये खुद को बैठे हैं,
बिछाये खुद को बैठे हैं,
उठाकर के हमें सीने से, 
लगा लोगे तो क्या होगा,

हमारे साथ दो पल तुम, 
बिता लोगे तो क्या होगा,
ना मेरे करम अच्छे हैं, 
ना मेरे भाव सच्चे हैं,
मगर फिर भी हमें बाबा, 
निभा लोगे तो क्या होगा,
हमारे साथ दो पल तुम, 
बिता लोगे तो क्या होगा,

मेरी दीवानी बाबा, 
दिखावा सोचती दुनियाँ,
अगर सच से जरा परदा, 
उठा लोगे तो क्या होगा,
हमारे साथ दो पल तुम, 
बिता लोगे तो क्या होगा,

मैं प्यासा हूँ जमाने से, 
तलब है प्यार की तेरे,
मेरी इस प्यास को माधव, 
बुझा दोगे तो क्या होगा,
हमारे साथ दो पल तुम, 
बिता लोगे तो क्या होगा,
 
हमारे साथ दो पल तुम, 
बिता लोगे तो क्या होगा,
हमें नजदीक तुम अपने, 
बिठा लोगे तो क्या होगा,
हमारे साथ दो पल तुम, 
बिता लोगे तो क्या होगा,

Desh Bhakti Bhajan Song Details

 Song  :- Hamare Sath Do Pal Tum Bita Loge To Kya Hoga

 Singer:- Reshmi Sharma

 Lyrics  :- Abhishek Sharma 'Madhav'

Comments

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

Show more

Popular posts from this blog

माता रानी के भजन लिरिक्स - Mata Rani Bhajan List - नवरात्रि स्पेशल देवी भजन लिस्ट

कृष्ण भगवान के भजन लिरिक्स - Krishna Bhajan Lyrics

गणेश जी के भजन लिरिक्स - Ganesh Ji ke Bhajan Lyrics ( Ganpati Ji Ke bhajan lyrics ) Bhajan List