हाथ जोड़ कर मांगता हूं ऐसा हो जनम लिरिक्स - Hath Jod Kar Mangta Hu Aisa Ho Janam Lyrics
हाथ जोड़ कर मांगता हूं ऐसा हो जनम लिरिक्स
फ़िल्मी तर्ज - तेरे नाम से शुरू तेरे नाम पे खत्म
तेरे नाम से शुरू तेरे नाम पे खत्म।।
तेरे चलते बनी मेरी पहचान सावरे,
वरना गली गली में घूमते, हम बनके बावरे,
तेरी रहो में उठेगा जो मेरा हर कदम,
तेरे नाम से शुरू........
जाने अनजाने में ऐसा एक काम हो गया,
मेरी जिंदगी का मालिक मेरा श्याम हो गया,
वरना इतने भी बुरे न थे अपने करम,
तेरे नाम से शुरू........
कैसे भूलू करी जो तूने मेहरबानियां,
इक अनजाने के वास्ते, क्या क्या नही किया,
श्याम गायेगा गुण जब तक तेरे दम में हे दम,
तेरे नाम से शुरू........
तेरे चलते बनी मेरी पहचान सावरे,
वरना गली गली में घूमते, हम बनके बावरे,
तेरी रहो में उठेगा जो मेरा हर कदम,
तेरे नाम से शुरू........
जाने अनजाने में ऐसा एक काम हो गया,
मेरी जिंदगी का मालिक मेरा श्याम हो गया,
वरना इतने भी बुरे न थे अपने करम,
तेरे नाम से शुरू........
कैसे भूलू करी जो तूने मेहरबानियां,
इक अनजाने के वास्ते, क्या क्या नही किया,
श्याम गायेगा गुण जब तक तेरे दम में हे दम,
तेरे नाम से शुरू........
Desh Bhakti Bhajan Song Details
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें