हे भव भंजन हे शिव नंदन लिरिक्स - He Bhav Bhanjan He Shiv Nandan Lyrics
हे भव भंजन हे शिव नंदन लिरिक्स
हे भव भंजन हे शिव नंदनहे गजवंदन गाईये
बुद्धि विनायक के चरणो में
श्रद्धा सुमन चढ़ाईए
जय हो गणेश तेरी जय हो गणेश
पीला पीताम्बर गणपति जी को
प्रेम से पहनाओ भक्तो
भोग लगाने मोती चूर के
मोदक ले आओ भक्तो
वर दाता खुश हो जाएंगे
केसर तिलक लगायिये
बुद्धि विनायक के चरणो में
श्रद्धा सुमन चढ़ाईए
जय हो गणेश तेरी जय हो गणेश
दुख के दूर अंधेरे होंगे
निश दिन गाओ आरती
हर संकट से विघ्नेश्वर कि
पूजा हम उबारती
आशा और विश्वास की अपने
मन में ज्योत जलाइए
बुद्धि विनायक के चरणो में
बुद्धि विनायक के चरणो में
श्रद्धा सुमन चढ़ाईए
जय हो गणेश तेरी जय हो गणेश
बड़े दयालू बड़े कृपालु
भगवन चार भुजा धारी
चार भुजाओ से दुनिया को
बाट रहे खुसिया सारी
बैठे हैं भंडारा खोले
जो चाहे ले जाइए
बुद्धि विनायक के चरणो में
श्रद्धा सुमन चढ़ाईए
जय हो गणेश तेरी जय हो गणेश
हे भव भंजन हे शिव नंदन
हे गजवंदन गायिये
बुद्धि विनायक के चरणो में
श्रद्धा सुमन चढ़ाईए
जय हो गणेश तेरी जय हो गणेश
जय हो गणेश तेरी जय हो गणेश
बड़े दयालू बड़े कृपालु
भगवन चार भुजा धारी
चार भुजाओ से दुनिया को
बाट रहे खुसिया सारी
बैठे हैं भंडारा खोले
जो चाहे ले जाइए
बुद्धि विनायक के चरणो में
श्रद्धा सुमन चढ़ाईए
जय हो गणेश तेरी जय हो गणेश
हे भव भंजन हे शिव नंदन
हे गजवंदन गायिये
बुद्धि विनायक के चरणो में
श्रद्धा सुमन चढ़ाईए
जय हो गणेश तेरी जय हो गणेश
Ganesh ji Special Bhakti Bhajan Song
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें