मेरे कीर्तन में रंग बरसाओ आओ जी गजानन आओ लिरिक्स - Mere Kirtan Me Rang Barsao Aao Ji Gajanan Aao Lyrics
मेरे कीर्तन में रंग बरसाओ आओ जी गजानन आओ लिरिक्स
फ़िल्मी तर्ज - मनिहारी का भेष बनायामेरे कीर्तन में रंग बरसाओ,
आओ जी गजानन आओ
ब्रह्मा तुम भी पधारो,
ब्रह्मा तुम भी पधारो,
विष्णु तुम भी पधारो।२।
भोले शंकर को साथ ले आओ,
आओ जी गजानन आओ।२।
मेरे कीर्तन में रंग बरसाओ,
आओ जी गजानन आओ।२।
लक्ष्मी तुम भी पधारो,
लक्ष्मी तुम भी पधारो,
गौरा तुम भी पधारो।
सरस्वती को साथ ले आओ
आओ जी गजानन आओ।२।
मेरे कीर्तन में रंग बरसाओ,
आओ जी गजानन आओ।२।
राम तुम भी पधारो,
राम तुम भी पधारो,
लक्ष्मण तुम भी पधारो।
सीता मैया को साथ ले आओ।
मेरे कीर्तन में रंग बरसाओ,
आओ जी गजानन आओ।२।
श्याम तुम भी पधारो,
श्याम तुम भी पधारो,
राम तुम भी पधारो।
राधा रानी को साथ ले आओ,
मेरे कीर्तन में रंग बरसाओ,
आओ जी गजानन आओ।२।
हनुमत तुम भी पधारो,
हनुमत तुम भी पधारो,
नारद तुम भी पधारो।
मैया रानी को साथ ले आओ,
मेरे कीर्तन में रंग बरसाओ,
आओ जी गजानन आओ।२।
Bhakti Bhajan Song Details
बहुत अच्छा लगता है यह भजन
जवाब देंहटाएंसुंदर बहुत सुंदर
जवाब देंहटाएंVery nice 🙏
जवाब देंहटाएंNice bhajan
जवाब देंहटाएं