प्रीत में पूजे नाम तुम्हारा गणपति जगत खिवैयाँ लिरिक्स - Preet Me Puje Naam Tumhara Ganpati Jagat Khivaiya Lyrics

प्रीत में पूजे नाम तुम्हारा गणपति जगत खिवैयाँ लिरिक्स 

प्रीत में पूजे नाम तुम्हारा,
गणपति जगत खिवैयाँ,
शिव नंदन अब आज हमारी,
पार लगाना नैयाँ,
जय गणेश जय हो,

खजराना मे आन बिराजै,
ये मेरे गणराज रे,
रिद्धि सिद्धि के दाता देखों,
ये मेरे महाराज रे,
तुम ही दीन बंधु दुख हरता,
तुम ही सर्व जगत के कर्ता,
आन बिराजो बिछी हुई है,
आशाओं की छैयां,
शिव नंदन अब आज हमारी,
पार लगाना नैयाँ,
जय गणेश जय हो,

लेकर द्वार तुम्हारे आए,
ये फूलों की माला,
देखो हमको भूल ना जाना,
तू सबका रखवाला,
तुम ही दीन बंधु दुख हरता,
तुम ही सर्व जगत के कर्ता,
आन बिराजो बिछी हुई है,
आशाओं की छैयां,
शिव नंदन अब आज हमारी,
पार लगाना नैयाँ,
जय गणेश जय हो,

भक्ति का ज्ञान दे दे हमको,
शक्ति की इच्छा दे दे,
नस नस मे हो प्रेम भावना,
ऐसी इच्छा दे दे,
तुम ही दीन बंधु दुख हरता,
तुम ही सर्व जगत के कर्ता,
आन बिराजो बिछी हुई है,
आशाओं की छैयां,
शिव नंदन अब आज हमारी,
पार लगाना नैयाँ,

प्रीत में पूजे नाम तुम्हारा,
गणपति जगत खिवैयाँ,
शिव नंदन अब आज हमारी,
पार लगाना नैयाँ,
जय गणेश जय हो,

Shiv Bhakti Bhajan Song Details

 Song  :- Preet Me Puje Naam Tumhara Ganpati Jagat Khivaiya

 Singer:- Manish Tiwari

 Lyrics  :-


टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ओ पापी मन करले भजन लिरिक्स - O Papi Man Karle Bhajan Lyrics

विट्ठलाचे अभंग मराठी लिरिक्स - Vitthalache Abhang Marathi lyrics

कृष्णाच्या गवळणी मराठी लिरिक्स - Krishanachya Gavlani Marathi Lyrics