सब मिल के बजाओ ताली मेरी मैया करेंगी रखवाली लिरिक्स - Sab Mil ke Bajao Tali Meri Maiya Karegi Rakhwali Lyrics
सब मिल के बजाओ ताली मेरी मैया करेंगी रखवाली लिरिक्स
जय माता दी जय माता दी
जय माता दी जय माता दी
मेरी मैया करेंगी रखवाली
अंदर मां का भवन बाहर लांगुर खड़े
अंदर मां का भवन बाहर लांगुर खड़े
ऊपर भैरव बाबा बलशाली
मेरी मैया करेंगी रखवाली
सब मिल के बजाओ ताली मेरी मैया करेंगी रखवाली
यहां ब्रम्हा भी हैं यहां विष्णु भी हैं
यहां ब्रम्हा भी हैं यहां विष्णु भी हैं
भोले बाबा जी हैं बलशाली
मेरी मैया करेंगी रखवाली
सब मिल के बजाओ ताली मेरी मैया करेंगी रखवाली
मां को ऐसे सजाओ जैसा कोई न सजा
मां को ऐसे सजाओ जैसा कोई न सजा
मां को चुनरी ओढ़ाओ लाल वाली
मेरी मैया करेंगी रखवाली
सब मिल के बजाओ ताली
मेरी मैया करेंगी रखवाली
मां ने तन भी दिया मां ने मन भी दिया
मां ने किस्मत जगा दी हमारी
मेरी मैया करेंगी रखवाली
सब मिल के बजाओ ताली
मेरी मैया करेंगी रखवाली
मां को भेंट चढ़ाओ मां को भोग लगाओ
मां से झोली भरा लो खाली
मेरी मैया करेंगी रखवाली
सब मिल के बजाओ ताली
मेरी मैया करेंगी रखवाली
Bhakti Bhajan Song Details
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें