तेरे दर्शन को गणराजा तेरे दरबार आए हैं लिरिक्स - Tere Darshan Ko Ganraja Tere Darbar Aaye Hai Lyrics
तेरे दर्शन को गणराजा तेरे दरबार आए हैं लिरिक्स
नसीब वाला वोह है गणराजातेरा दीदार होता है,
सुना है मैंने गणराजा
जिस पे होता है तेरा नज़र-ए-कर्म
उसका बेड़ा पार होता है
तेरे दर्शन को गणराजा
उसका बेड़ा पार होता है
तेरे दर्शन को गणराजा
तेरे दरबार आए हैं
तेरे दरबार आए हैं
तेरे दर्शन को गणराजा
तेरे दरबार आए हैं
सुना है मैंने गणराजा
तुम्हें लडडू ही भाते हैं
तुम्हारे भोग में भगवन,
तुम्हारे भोग में भगवन,
हाँ लडडू साथ लाए हैं
तेरे दर्शन को गणराजा
तुम्हें दूर्वा सदा चढ़ती,
तुम्हें दूर्वा सदा चढ़ती,
लोग ऐसा सदा करते
बेल पत्ती के संग संग में,
बेल पत्ती के संग संग में,
हाँ दूर्वा हार लाए हैं
तेरे दर्शन को गणराजा
तुम्हें वस्त्रों में पिताम्बर,
तेरे दर्शन को गणराजा
तुम्हें वस्त्रों में पिताम्बर,
पहनते हमने देखा है
कि दर्ज़ी से भी सिलवाकर,
कि दर्ज़ी से भी सिलवाकर,
तुम्हारे वस्त्र लाए हैं
तेरे दर्शन को गणराजा
तेरे दर्शन को गणराजा
सुना है ताज़े फूलों के,
तुम्हें गज़रे सुहाते हैं
कि बागों से 'सुमन योगी',
कि बागों से 'सुमन योगी',
सुगंधित फूल लाए हैं
तेरे दर्शन को गणराजा
तेरे दर्शन को गणराजा
Ganesh ji Special Bhakti Bhajan Song
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें