आसन सहित चले आना गजानन मेरे भवनवा में लिरिक्स - Aasan Sahit Chale Aana Gajanan Mere Bhawanwa Me Lyrics

आसन सहित चले आना गजानन मेरे भवनवा में लिरिक्स

आसन सहित चले आना 
गजानन मेरे भवनवा में

विष्णु को बुलाएंगे तो लक्ष्मी रूठ जाएगी,
लक्ष्मी रूठ जाएंगी तो फिर नहीं आएंगी,
लक्ष्मी सहित चले आना गजानन मेरे भवनवा में,
लक्ष्मी सहित चले आना गजानन मेरे भवनवा में,
अरे आसन सहित चले आना गजानन मेरे भवनवा में॥

भोले को बुलाएंगे तो गौरा रूठ जाएगी,
गौरा रूठ जाएंगी तो फिर नहीं आएंगी,
गौरा सहित चले आना गजानन मेरे भवनवा में,
गौरा सहित चले आना गजानन मेरे भवनवा में,
अरे आसन सहित चले आना गजानन मेरे भवनवा में॥

राम को बुलाएंगे तो सीता रूठ जाएगी,
सीता रूठ जाएगी तो फिर नहीं आएंगी,
सीता सहित चले आना गजानन मेरे भवनवा में,
सीता सहित चले आना गजानन मेरे भवनवा में,
अरे आसन सहित चले आना गजानन मेरे भवनवा में॥

कान्हा को बुलाएंगे तो राधा रूठ जाएगी,
राधा रूठ जाएंगी तो फिर नहीं आएंगी,
राधा सहित चले आना गजानन मेरे भवनवा में,
राधा सहित चले आना गजानन मेरे भवनवा में,
अरे आसन सहित चले आना गजानन मेरे भवनवा में॥

मैया को बुलाएंगे तो लांगुर रूठ जाएंगे,
मैया को बुलाएंगे तो भैरव रूठ जाएंगे,
भैरव रूठ जाएंगे तो फिर नहीं आएंगे,
भैरव सहित चले आना गजानन मेरे भवनवा में,
अरे आसन सहित चले आना गजानन मेरे भवनवा में॥

सतगुरु को बुलाएंगे तो संगत रूठ जाएंगी,
संगत रूठ जाएगी तो फिर नहीं आएंगी,
संगत रूठ जाएगी तो फिर नहीं आएंगी,
संगत सहित चले आना गजानन मेरे भवनवा में,
अरे आसन सहित चले आना गजानन मेरे भवनवा में॥

गणपति राखो मेरी लाज गणपति राखो मेरी लाज,
पूरण करियो मेरे काज,पूरण करियो सबके काज,
गणपति राखो मेरी लाज,गजानन राखो मेरी लाज.

Ganesh ji Special Bhakti Bhajan Song 

 Song  :- Aasan Sahit Chale Aana Gajanan Mere Bhawanwa Me

 Singer:- Sheela Kalson

 Lyrics  :- 


टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ओ पापी मन करले भजन लिरिक्स - O Papi Man Karle Bhajan Lyrics

विट्ठलाचे अभंग मराठी लिरिक्स - Vitthalache Abhang Marathi lyrics

शिव जी के भजन लिरिक्स - Shiv Ji ke Bhajan lyrics ( Bhole Nath ke Bhajan List )