जब जब भी पुकारू माँ तुम दौड़ी चली आना लिरिक्स - Jab Jab Bhi Pukara Maa Tum Daudi Chali Aana Lyrics
जब जब भी पुकारू माँ तुम दौड़ी चली आना लिरिक्स
जब जब भी पुकारू माँ तुम दौड़ी चली आना,पल भी ना रुकना माँ मेरा मान बड़ा जाना,
नवरात्रों में मैया तेरी ज्योत जलाउंगी
नवरात्रों में मैया तेरी ज्योत जलाउंगी
जब ज्योत जले मैया आके दरश दिखा जाना
पल भी ना रुकना माँ मेरा मान बड़ा जाना
सावन के महीने में तेरा झुला डालुंगी
जब झुला डलेगा मैया जरा झूलन आ जाना
पल भी ना रुकना माँ मेरा मान बड़ा जाना
फागुन के महीने में तेरा कलश भराउंगी
जब रंग धुलेगा माँ तुम खेलन आ जाना
पल भी ना रुकना माँ मेरा मान बड़ा जाना
बीच भवर में माँ मेरी नैया दोल रही
जब तुम नैया को आकर माँ जरा पार लगा जाना
पल भी ना रुकना माँ मेरा मान बड़ा जाना
जब जब भी पुकारू माँ तुम दौड़ी चली आना,
पल भी ना रुकना माँ मेरा मान बड़ा जाना,
Mata Rani ke Bhakti Bhajan Song
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें