माई देने वाली है हम लेने वाले हैं लिरिक्स - Maiya Dene Wali Hai Hum Lene Wale Hai Lyrics

माई देने वाली है हम लेने वाले हैं लिरिक्स

दुनियाँ से क्या लेना हमको,
जब मईया देने वाली है 
भर देगी भण्डार भवानी,
जिस की भी झोली ख़ाली है 


माई देने वाली है हम लेने वाले हैं 
अरे आज ख़ाली हाथ नहीं जाना,
जिसे चाहिए तो हाथ उठाना
जिसे चाहिए तो, हाथ उठाना

रोज़ रोज़ मांगने का, 
झँझट ही छोड़ दो
जिसे जितना चाहिए, 
वो माँ से जा के बोल दो
आज अच्छा मौका है, 
तुमको किसने रोका है
अरे सबसे पहले अर्ज़ी लगाना
जिसे चाहिए तो  हाथ उठाना
जिसे चाहिए तो, हाथ उठाना

हाथ मे ना आए तो, 
झोलीयाँ पसार ले
खूब ले के जाना आज, 
मईया के दरबार से
बात बन जाएगी, 
झोली भर जाएगी
ज़ोरदार तालियाँ बजाना
जिसे चाहिए तो हाथ उठाना
जिसे चाहिए तो, हाथ उठाना

लाखों भक्त लेने वाले,
मईया यह एक है
पल में बदल देती, 
किस्मत के लेख है
काम बन जाए तो
झोली भर जाए तो 
झूम जयकारे लगाना,
जिसे चाहिए तो हाथ उठाना
जिसे चाहिए तो, हाथ उठाना

Mata Rani ke Bhakti Bhajan Song

 Song  :-Maiya Dene Wali Hai Hum Lene Wale Hai

 Singer:-Shahnaaz Akhta

 Lyrics  :-Shahnaaz Akhta

टिप्पणियाँ

नये भजन आप यहाँ से देख सकते है

ज़्यादा दिखाएं

लेबल

ज़्यादा दिखाएं

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हे भोळ्या शंकरा आवड तुला बेलाची लिरिक्स - He Bholya Shankara Awad Tula Bela chi Lyrics

कृष्णाच्या गवळणी मराठी लिरिक्स - Krishanachya Gavlani Marathi Lyrics

विट्ठलाचे अभंग मराठी लिरिक्स - Vitthalache Abhang Marathi lyrics